नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।    इस रविवार को सीजन की सबसे गहरी स्मॉग की परत रही। लोगों में सांस में दिक्कत, आंखों में जलन, सिर में तेज दर्द की शिकायतें आईं। आने वाले दिनों में प्रदूषण इससे भी ज्यादा परेशान कर सकता है। सीजन में पहली बार पूर्वानुमान किया गया है कि प्रदूषण गंभीर स्तर पर जा सकता है।   
   
रविवार को प्रदूषण के स्तर में उतार चढ़ाव जारी रहा। रात से प्रदूषण तेजी से बढ़ा। शनिवार शाम चार बजे एक्यूआई 303 था। सुबह 11 बजे 387 के स्तर पर पहुंच गया। जैसे-जैसे दिन बढ़ा गिरावट तेज होने लगी। दोपहर तीन बजे एक्यूआई 377 था जो शाम चार बजे 366 रहा। धारूहेड़ा का एक्यूआई 434, फरीदाबाद का 215. गाजियाबाद का 351, ग्रेटर नोएडा का 340, गुरुग्राम का 357 और नोएडा का 348 रहा। 13 जगहों पर प्रदूषण का स्तर गंभीर रहा।
     
सीजन की शुरुआत हुई
     
रविवार को जो स्मॉग की गहरी चादर दिखाई दी, उसे इस सीजन के पहले स्मॉग एपिसोड की शुरुआत कहा जा रहा है। जब स्मॉग लगातार तीन या अधिक दिनों तक रहे तो उसे स्मॉग एपिसोड कहा जाता है। इस दौरान इमरजेंसी के हालात बने रहते हैं। स्मॉग 8 नवंबर तक छाया रह सकता है।
   
आगे और बढ़ेगा प्रदूषण
   
पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदूषण का स्तर आज बेहद खराब रहेगा। 4 नवंबर को गंभीर रहेगा। 5 नवंबर को बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब से गंभीर स्तर पर रहेगा। रविवार को हवाओं की गति 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही। 3 नवंबर को हवाओं की गति 5 से 15 किमी प्रति घंटे रहेगी।
   
आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल
   
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार, दिल्ली में अगले चार दिन (2–5 नवंबर) तक मुख्यतः साफ या आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। रात और सुबह के समय हल्का कोहरा और स्मॉग रहेगा। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, अन्य 28 केंद्रों ने 300 से अधिक एक्यूआई दर्ज किया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।
   
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
रविवार को प्रदूषण के स्तर में उतार चढ़ाव जारी रहा। रात से प्रदूषण तेजी से बढ़ा। शनिवार शाम चार बजे एक्यूआई 303 था। सुबह 11 बजे 387 के स्तर पर पहुंच गया। जैसे-जैसे दिन बढ़ा गिरावट तेज होने लगी। दोपहर तीन बजे एक्यूआई 377 था जो शाम चार बजे 366 रहा। धारूहेड़ा का एक्यूआई 434, फरीदाबाद का 215. गाजियाबाद का 351, ग्रेटर नोएडा का 340, गुरुग्राम का 357 और नोएडा का 348 रहा। 13 जगहों पर प्रदूषण का स्तर गंभीर रहा।
सीजन की शुरुआत हुई
रविवार को जो स्मॉग की गहरी चादर दिखाई दी, उसे इस सीजन के पहले स्मॉग एपिसोड की शुरुआत कहा जा रहा है। जब स्मॉग लगातार तीन या अधिक दिनों तक रहे तो उसे स्मॉग एपिसोड कहा जाता है। इस दौरान इमरजेंसी के हालात बने रहते हैं। स्मॉग 8 नवंबर तक छाया रह सकता है।
आगे और बढ़ेगा प्रदूषण
पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदूषण का स्तर आज बेहद खराब रहेगा। 4 नवंबर को गंभीर रहेगा। 5 नवंबर को बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब से गंभीर स्तर पर रहेगा। रविवार को हवाओं की गति 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही। 3 नवंबर को हवाओं की गति 5 से 15 किमी प्रति घंटे रहेगी।
आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार, दिल्ली में अगले चार दिन (2–5 नवंबर) तक मुख्यतः साफ या आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। रात और सुबह के समय हल्का कोहरा और स्मॉग रहेगा। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, अन्य 28 केंद्रों ने 300 से अधिक एक्यूआई दर्ज किया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
You may also like

आतंकवाद के मसले पर भारत और इजराइल एकसाथ, जयशंकर और गिदोन सार की बैठक से टेंशन में होगा पाकिस्तान!

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वैकुण्ठ चतुर्दशी पर विशेष पूजा,रुद्रभिषेक

'कोई अफ़सोस या डर नहीं': आमार सोनार बांग्ला गाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता ने और क्या बताया?

पश्चिम बंगाल में एसआईआर शुरू, तीन चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया

गाजा युद्धविराम से भारत की बल्ले-बल्ले, IMEC गलियारे पर काम शुरू, इजरायल बोला- हम करेंगे पूरी मदद




