आप में से कई स्टूडेंट्स कॉलेज के साथ-साथ इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस लेने के लिए इंटर्नशिप भी करते होंगे। इंटर्नशिप में अक्सर बच्चों को थियोरी से हटकर फील्ड का प्रैक्टिकल नॉलेज मिलता है। कई स्टूडेंट्स में सीखने का इतना जुनून होता है कि वो काम सीखने के लिए कंपनियों में अनपेड इंटर्नशिप तक करने को तैयार हो जाते हैं, जिसमें उन्हें कोई पैसे नहीं मिलते।दूसरी तरफ होती है पेड इंटर्नशिप, जिसमें कंपनी हर महीने काम करने के बदले कैंडिडेट को स्टाइपेंड देती है। अगर आपने भी पेड इंटर्नशिप की है तो आपको शायद 5 या 10 हजार रुपये महीना स्टाइपेंड मिला होगा। लेकिन हाल ही में LinkedIn पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक कंपनी अपने इंटर्न्स को सिर्फ 10 रुपये महीना देने की बात कर रही है। 10 रुपये की सैलरी वाली इंटर्नशिप?पढ़कर आपको भी जरूर हंसी आई होगी कि ये क्या मजाक है? काम करने के बदले 10 रुपये। इससे बेहतर तो अनपेड इंटर्नशिप ही दे देते। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि ऐसा उस कंपनी के जॉब पोस्ट में लिखा था।हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बहुत वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि मुंबई की एक कंपनी Facklon Labs सिर्फ 10 रुपये प्रति महीने की सैलरी पर इंटर्नशिप ऑफर कर रही है। ये देखकर कई लोग हैरान रह गए और इस पर बहस शुरू हो गई। क्या है सच?
ये सब तब शुरू हुआ जब एक एक्स यूजर आदित्य झा (@adxtya_jha) ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। उस फोटो में दिखाया गया था कि Facklon Labs बैकएंड डेवलपर इंटर्न के लिए एक पोस्ट लेकर आई है, जिसमें केवल 10 रुपये मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। ये इंटर्नशिप प्रोग्राम कुल 3 महीने का था। जब पोस्ट वायरल होने लगी तो इस सैलरी को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लेकिन बाद में पता चला कि ये सिर्फ एक गलती थी। पोस्ट का हुआ खुलासा! एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनोज कुमार ने LinkedIn पर बताया कि Facklon Labs ने खुद साफ किया कि असली स्टाइपेंड का अमाउंट 10,000 रुपये प्रति महीना है, न कि 10 रुपये। कंपनी ने बताया कि ये गलती Naukri.com के एक बॉट के कारण हुई, जिसने गलती से गलत जानकारी अपने सिस्टम में डाल दी।मनोज ने ये भी कहा कि कंपनी असल में एक अच्छी इंटर्नशिप ऑफर कर रही है, जो आगे चलकर फुल-टाइम नौकरी में भी बदल सकती है।INTERNSHIP OPPORTUNITY pic.twitter.com/DyuZGBuqen
— Aditya Jha (@adxtya_jha) May 19, 2025
You may also like
अरब सागर के ऊपर बन रहा है कम दबाव, IMD ने जताई है ये आशंका...
विराट कोहली के साथ पिकलबॉल खेलती नजर आईं अनुष्का शर्मा, कैप्शन में लिखा- RCB स्टाइल...
बॉलीवुड के लापता सितारे: जिनका कोई सुराग नहीं मिला
Motorola Edge 70 Ultra: नया 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट संबंधों में सुधार, आईसीसी की नई व्यवस्था