अगली ख़बर
Newszop

पुलिस ने नहीं की सुनवाई, रोते हुए पीड़ित फतेहपुर कलेक्ट्रेट पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की

Send Push
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पत्नी, बेटियों और मासूम नातिन के अचानक लापता होने से आहत युवक मंगलवार की दोपहर डीएम कार्यालय परिसर पहुंचा और फफक कर रोते हुए खुद पर एक बोतल में भरा पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की। परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल युवक के हाथ से बोतल और माचिस छीन ली। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस युवक को कोतवाली ले गई।

पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट युवक ने उठाया कदम
जानकारी के अनुसार , किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैची गांव का रहने वाला दीपक यादव ट्रक चालक है। बताया जा रहा है कि बीते 25 अक्टूबर को घर से उसकी पत्नी और दो बेटियों के साथ 4 वर्षीय नातिन घर से अचानक गायब हो गई। जब देर रात तक वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की। आरोप है कि इस दौरान पता चला कि गांव के ही दो युवकों ने परिवार को अगवा कर लिया है। इस पर 27 अक्टूबर को किशनपुर थाने पहुंचकर पीड़ित ने शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बावजूद इसके पीड़ित कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस का रवैया जस की तस रहा।


पुलिसकर्मियों ने दौड़कर बचाई जान

इससे आहत पीड़ित कलेक्ट्रेट कैंपस स्थित डीएम कार्यालय के सामने हाथों में पेट्रोल भरी बोतल और माचिस लेकर पहुंच गया। इससे पहले की वहां तैनात सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते युवक ने रोते हुए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जैसे ही माचिस से आग लगाने की कोशिश की, तभी पुलिसकर्मियों ने दौड़कर युवक से माचिस छीन ली। यह देख परिसर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ सीओ सिटी भी पहुंचे और युवक को कोतवाली ले गए।

गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
डीएसपी सिटी गौरव शर्मा ने बताया कि एक युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की, जिसे पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। युवक ने पूछताछ के दौरान बताया की पत्नी और बेटियां कहीं चली गई हैं। मामले में किशनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें