पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी दागी और अमीर उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त सामने आई है। चुनावी सुधारों पर काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण में 1297 उम्मीदवारों में से 415 (32%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 341 उम्मीदवार (26%) गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी हैं।
दागी उम्मीदवारों की लिस्ट में टॉप पर जन सुराजरिपोर्ट में कहा गया है कि 19 उम्मीदवारों पर हत्या, 79 पर हत्या के प्रयास और 52 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इन 52 में से 3 पर रेप के भी आरोप हैं। जनसुराज पार्टी के सबसे अधिक 16 उम्मीदवारों पर हत्या का प्रयास और तीन उम्मीदवारों पर हत्या और नौ उम्मीदवारों पर महिला अपराध के मामले दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर आरजेडी के चार प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। 33 निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी हत्या के प्रयास, आठ निर्दलीय पर हत्या और 18 निर्दलीय उम्मीदवारों पर महिला अपराध के मामले दर्ज हैं।
दूसरे चरण की 73 सीटें रेड अलर्ट कैटेगरी मेंपार्टीवार विश्लेषण के अनुसार, जन सुराज पार्टी में सबसे अधिक दागी उम्मीदवार हैं। पार्टी के 117 में से 58 (50%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके बाद आरजेडी के 70 में से 38 (54%), भाजपा के 53 में से 30 (57%), कांग्रेस के 37 में से 25 (68%), और जदयू के 44 में से 14 (32%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एलजेपी (रामविलास) के 15 में से 9(60%), भाकपा(माले) के 6 में से 5 (83%) उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीआर रिपोर्ट बताती है कि 122 सीटों में से 73 (60%) को रेड अलर्ट श्रेणी में रखा गया है। इन सीटों पर कम से कम तीन या उससे अधिक उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पार्टीवार कितने उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मामले
सेकंड फेड में चिराग के कैंडिडेट सबसे अमीररिपोर्ट में ये भी बताया गया कि दूसरे चरण के 1297 उम्मीदवारों में से 562 (43%) करोड़पति हैं। इनमें सबसे अमीर प्रत्याशी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के हैं, जिनकी औसत संपत्ति 14.98 करोड़ रुपये है। इसके बाद जदयू के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 9.18 करोड़, कांग्रेस के प्रत्याशियों की 7.41 करोड़, भाजपा के प्रत्याशियों की 6.40 करोड़ और आरजेडी के प्रत्याशियों की 6.49 करोड़ रुपये है। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.35 करोड़, बीएसपी की 2.33 करोड़, आप की 2.16 करोड़, भाकपा(माले) की 1.29 करोड़ और भाकपा की 4.01 करोड़ रुपये है।
दागी उम्मीदवारों की लिस्ट में टॉप पर जन सुराजरिपोर्ट में कहा गया है कि 19 उम्मीदवारों पर हत्या, 79 पर हत्या के प्रयास और 52 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इन 52 में से 3 पर रेप के भी आरोप हैं। जनसुराज पार्टी के सबसे अधिक 16 उम्मीदवारों पर हत्या का प्रयास और तीन उम्मीदवारों पर हत्या और नौ उम्मीदवारों पर महिला अपराध के मामले दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर आरजेडी के चार प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। 33 निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी हत्या के प्रयास, आठ निर्दलीय पर हत्या और 18 निर्दलीय उम्मीदवारों पर महिला अपराध के मामले दर्ज हैं।
दूसरे चरण की 73 सीटें रेड अलर्ट कैटेगरी मेंपार्टीवार विश्लेषण के अनुसार, जन सुराज पार्टी में सबसे अधिक दागी उम्मीदवार हैं। पार्टी के 117 में से 58 (50%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके बाद आरजेडी के 70 में से 38 (54%), भाजपा के 53 में से 30 (57%), कांग्रेस के 37 में से 25 (68%), और जदयू के 44 में से 14 (32%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एलजेपी (रामविलास) के 15 में से 9(60%), भाकपा(माले) के 6 में से 5 (83%) उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीआर रिपोर्ट बताती है कि 122 सीटों में से 73 (60%) को रेड अलर्ट श्रेणी में रखा गया है। इन सीटों पर कम से कम तीन या उससे अधिक उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पार्टीवार कितने उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मामले
सेकंड फेड में चिराग के कैंडिडेट सबसे अमीररिपोर्ट में ये भी बताया गया कि दूसरे चरण के 1297 उम्मीदवारों में से 562 (43%) करोड़पति हैं। इनमें सबसे अमीर प्रत्याशी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के हैं, जिनकी औसत संपत्ति 14.98 करोड़ रुपये है। इसके बाद जदयू के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 9.18 करोड़, कांग्रेस के प्रत्याशियों की 7.41 करोड़, भाजपा के प्रत्याशियों की 6.40 करोड़ और आरजेडी के प्रत्याशियों की 6.49 करोड़ रुपये है। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.35 करोड़, बीएसपी की 2.33 करोड़, आप की 2.16 करोड़, भाकपा(माले) की 1.29 करोड़ और भाकपा की 4.01 करोड़ रुपये है।
You may also like

कुर्क होने से बच गया खजुराहो एयरपोर्ट! स्थानीय निकाय महज 45 लाख के लिए हवाई अड्डा की करने वाली थी कुर्की...

सिंध के पहाड़ों में सुरंगे क्यों बना रहा पाकिस्तान, परमाणु परीक्षण की तैयारी तो नहीं... IAEA से जांच की मांग

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप को बड़ा झटका

भाविना पटेल: पैरा टेबल टेनिस में देश को पहला मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी

अमेरिका के केंटुकी में कार्गो विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ी




