भुवनेश्वर/पुरी: फेसबुक-इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक और व्यूज हासिल करने की होड़ में स्टंट वाले खतरनाथ वीडियो और रील बनाने में अब तक कई नौजवान अपने जान गंवा चुके हैं, लेकिन यह जानलेवा क्रेज रुक नहीं रहा है। ओडिशा के पुरी जिले में एक 15 साल के किशोर को पुल पर खड़े होकर पीछे से आती ट्रेन को शूट करना भारी पड़ा। ट्रेन की टक्कर में किशोर की जान चली गई। वह जिस मोबाइल से वीडियो शूट कर कर रहा था। वह ट्रैक पर पड़ा रह गया। कुछ सेकेंड में उसके जीवन के अंतिम क्षण कैद हुए।
मां के साथ गया था मंदिर
पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार को जनकदेवपुर रेलवे स्टेशन पर हुई। मंगलघाट निवासी विश्वजीत साहू अपनी मां के साथ दक्षिणकाली मंदिर गया था। घर लौटते समय वह सोशल मीडिया के लिए एक छोटा वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए रेलवे ट्रैक के पास रुके। घटना के मोबाइल वीडियो फुटेज में साहू को दूसरी तरफ से ट्रेन के आते ही खुद को रिकॉर्ड करते हुए देखा गया है। ट्रेन की हवा से फोन जमीन पर गिर गया।सूचना पर ओडिशा रेलवे पुलिस (जीआरपी) घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तब झरने में लापता हुआ था युवक
ओडिशा में रील के क्रेज में जान गंवाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले गंजम जिले के बरहामपुर का एक 22 कोरापुट में दुदुमा झरने पर रील बनाते समय बहकर लापता हो गया था। सागर टुडू अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ ड्रोन कैमरे से अपने यूट्यूब चैनल के लिए स्थानीय पर्यटन स्थलों के वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उस इलाके में आया था। वह एक पेशेवर यूट्यूबर था।
Tragic accident occurred in Puri district, #Odisha A 15-year-old boy was hit by train & died near #Janakdeipur railway station. The accident occurred while he was filming a video reel on his mobile phone on the railway track.#Reels#reelsvideo pic.twitter.com/XB613GdZX0
— Nikita Sareen (@NikitaS_Live) October 23, 2025
मां के साथ गया था मंदिर
पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार को जनकदेवपुर रेलवे स्टेशन पर हुई। मंगलघाट निवासी विश्वजीत साहू अपनी मां के साथ दक्षिणकाली मंदिर गया था। घर लौटते समय वह सोशल मीडिया के लिए एक छोटा वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए रेलवे ट्रैक के पास रुके। घटना के मोबाइल वीडियो फुटेज में साहू को दूसरी तरफ से ट्रेन के आते ही खुद को रिकॉर्ड करते हुए देखा गया है। ट्रेन की हवा से फोन जमीन पर गिर गया।सूचना पर ओडिशा रेलवे पुलिस (जीआरपी) घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तब झरने में लापता हुआ था युवक
ओडिशा में रील के क्रेज में जान गंवाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले गंजम जिले के बरहामपुर का एक 22 कोरापुट में दुदुमा झरने पर रील बनाते समय बहकर लापता हो गया था। सागर टुडू अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ ड्रोन कैमरे से अपने यूट्यूब चैनल के लिए स्थानीय पर्यटन स्थलों के वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उस इलाके में आया था। वह एक पेशेवर यूट्यूबर था।
You may also like
ट्रंप से बहुत नाराज हैं मोदी!...पहले 4 बार फोन नहीं उठाया, फिर UN नहीं गए, अब आसियान के लिए मलेशिया भी नहीं जाएंगे
फर्रुखाबाद : भाई दूज की रौनक, भाइयों से मिलने को बेताब दिखीं बहनें –
म्यांमार में चीन की मदद से तबाही मचा रही जुंटा सेना, निशाने पर अराकान आर्मी, भारत के पड़ोस में भीषण हिंसा
डबल मर्डर केस का वांछित आरोपी निखिल गिरफ्तार, तमंचा और कार बरामद –
मध्य प्रदेश में दोस्त द्वारा जेंडर बदलने का मामला: युवक का शारीरिक शोषण