वहीं, अब वामिका का बेहद कातिलाना लुक सामने आया है। जहां कटआउट ड्रेस पहन वह इतनी सिजलिंग लगीं कि किसी की नजरें उनसे हटी ही नहीं। तभी तो उनकी इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। जहां उन्होंने कम एलिमेंट्स के साथ ही एकदम आई कैची लुक क्रिएट किया और छा गईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @wamiqagabbi)
लगाया ग्लैमर का तड़का

'जब वी मेट' में करीना की कजिन बनने वाले वामिका ने जब से इंडस्ट्री में एंट्री ली है, उनकी हरी नशीली आंखें ही लोगों को दिल जीत लेती हैं। वहीं, अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में ग्लैमरस का तड़का लगाया। जिसमें वह लैवेंडर कलर की ड्रेस में नजर आईं और किलर अदाओं से बाजी मार ली। जिसके सामने बाकी अच्छे- अच्छों का ग्लैमर धरा का धरा रह गया और अब बस उन्हीं के चर्चे होने लगे।
कैसी ही वामिका की ड्रेस
वैसे तो वामिका के हमेशा ही किलर लुक्स लोगों को दीवाना बना जाते हैं, लेकिन यहां स्ट्रैपी स्टाइल हॉल्टर नेक ड्रेस में उनकी अदाएं हद से ज्यादा कातिलाना लगीं। जिसके अपर पोर्शन को कटआउट और प्लीट्स डीटेल्स के साथ बनाया। जहां बैक से इसे प्लेन लुक मिल रहा है, तो फ्रंट को ड्रामेटिक टच दिया गया। खासकर डोरी वाली डीटेलिंग से लुक में ग्लैम कोशेंट बढ़ गया।
डीलेट्स पर दीजिए ध्यान
इस ड्रेस को पहले ब्रालेट की तरह डिजाइन देकर नीचे बटा सा कटआउट बनाया। जिसके सेंटर में डोरी से नॉट बंधी है और साथ में नीचे तीन- तीन बीट्स लटके हैं। इसके बाद क्रॉप टॉप की तरह फिर से प्लीटेड पैटर्न बनाते हुए एक ओर कट दिया और फिर वेस्ट से दोबारा सेम पैटर्न फॉलो किया। जिससे प्लेन स्कर्ट को अपर पोर्शन से ही खूब ड्रामा मिल गया। जिसे साइट चेन देकर फाइनल टच दिया। जिसे पहनी वामिका की सिजलिंग अदाएं दिखाईं।
नो जूलरी लुक किया फॉलो
जब बारी जूलरी के साथ लुक को स्टाइल करने की आई, तो वामिका ने इसमें कोई एक्स्ट्रा एफर्ट न लेते हुए अपनी ड्रेस को ही हाइलाइट होने दिया। न तो उनके हाथ में कोई रिंग या ब्रेसलेट नजर आया और न ही ईयररिंग्स और नेकपीस, तभी तो नजरें बस उनके इस किलर लुक पर ही जा रही हैं। जहां वामिका का स्टाइलिश अवतार देखते ही बना।
अदाओं के तो क्या ही कहने
आखिर में वामिका ने अपने लुक को खुले बालों और नेचुरल मेकअप के साथ कंप्लीट कर लिया। जहां उनकी अदाओं ने इस लुक को जैसे और भी स्टनिंग बना दिया। खुद को कैरी करने का अंदाज और एक से बढ़कर पोज देना ही उनके लुक की यूएसपी बन गया। जिसमें हसीना का परफेक्ट फिगर भी स्मार्टली फ्लॉन्ट हुआ।
ऐसे में अगर आप भी कटआउट ड्रेस में किलर लुक अपनाना चाहती हैं, तो उनके लुक से आइडिया ले सकती हैं। नॉर्मल आउटिंग के लिए उनकी तरह नो मेकअप और जूलरी लुक फॉलो करें और पार्टी में जाना हो तो साथ में कुछ शाइनी जूलरी पहने। हां, एक बात का ध्यान रखें कि ड्रेस पर कलर और कढ़ाई वाला ज्यादा ड्रामा न हो। इस तरह की प्लेन ड्रेस हर मौके के लिए बेस्ट रहेगी।
लोगों ने बताया नेशनल क्रश

वामिका को लोगों ने नीलम परी से लेकर नेशनल क्रश तक, बहुत कुछ कहा और उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। एक ने लिखा, 'आप ब्यूटी वर्ल्ड की क्वीन हैं', तो दूसरा बोला, 'आप गेम्स ऑफ थ्रोन की आर्या स्टार्क जैसे लगती हैं'। इसी तरह कोई उनकी आंखों की तारीफ कर प्यार होने की बात कह गया, तो कुछ तो उनका ये रूप पसंद नहीं आया और उन्होंने उनके कपड़ों पर आपत्ति जताई। एक ने लिखा, 'ये भी पहनने की क्या जरूरत थी तुझे', तो दूसरा बोला, 'ऐसे कपड़ों मत पहना करो, आप पूरे कपड़ों में ही अच्छी लगती हैं'।
You may also like
22 August 2025 Rashifal: इन जातकों को मिलेगा जीवनसाथी का भरपूर साथ, इनकी आय में होगा इजाफा
जीडीसी महानपुर में भारत कौशल प्रतियोगिता पर ऑनलाइन अभिविन्यास-सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरीः मोहनी सागर डेम में कूदी युवती का शव बरामद
शिवपुरीः उज्जैन से दिल्ली जा रही स्लीपर बस पुलिया से टकराई, 20 यात्री घायल
केंद्र और राज्य सरकार समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर संचालित कर रही योजनाएं : राज्यपाल पटेल