Next Story
Newszop

3 लोगों को कार से कुचलने की कोशिश, फिर फायरिंग... सुशासन पर सवाल ! कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे थे घर

Send Push
सीतामढ़ी: सूबे की विपक्षी पार्टियों के उस आरोप को बल मिलने लगा है कि हर तरफ जंगलराज जैसे हालात हैं। विपक्षियों ने तो नीतीश कुमार की सरकार को महाजंगलराज की संज्ञा दी है। जिस तरह से सूबे के करीब-करीब तमाम जिलों में अपराधिक घटनाएं बढ़ी है, उससे विपक्षी पार्टियों के ऐसे आरोपों को बल भी मिल रहा है। किस जिले में कम घटनाएं हो रही है, यह कहना मुश्किल है। सीतामढ़ी जिले के एक दिन में तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी जा रही है। सोमवार को तो हद ही हो गई। कार सवार कुछ लोगों ने तीन लोगों को कुचल कर मार डालने की कोशिश की। इसमें नाकाम रहने पर तीनों पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि फायरिंग के बाद भी तीनों की जान बच गई।





मौके पर कार छोड़कर भागे बदमाश

यह घटना सोमवार शाम की है। अपराधियों के नापाक मंसूबे पूरे नहीं हुए। घटना के दौरान शोर-शराबा होने पर कार से आए अपराधी डर गए। उन्हें ग्रामीणों के हत्थे चढ़ने का भय सताने लगा। अपराधियों ने ग्रामीणों का शिकार बनने से बेहतर मौके से फरार होना मुनासिब समझा। यानी घटनास्थल पर ही कार को छोड़कर अपराधी भाग खड़े हुए। लोगों का मानना है कि भले ही कार सवार अपराधी फरार हो गए हैं, लेकिन सबूत के तौर पर जब्त कार से उनकी पहचान संभव है और कानून के दायरे में उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।





अब जाने क्या है यह पूरा वाकया

कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही यह घटना जिले के रीगा थाना क्षेत्र के खरसान और पकड़ी चौक के बीच की है। बताया गया है कि सिविल कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे तीन व्यक्तियों को कार से कुचल कर हत्या करने की कोशिश की गई। तीनों व्यक्ति जख्मी हो गए। कहा जा रहा है कि इन तीनों पर फायरिंग की गई, लेकिन किसी वजह से गोली नहीं चल सकी। तीनों जख्मी होकर खेतों में पड़े रहे। बगल के लोगों ने पहुंच कर उन्हें संभाला। जख्मी लोगों में शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के र्मोहनपुर गांव के उमेश राय, रामदरेश राय और लालबाबू राय शामिल है। तीनों सीतामढ़ी कोर्ट से गवाही देकर घर लौट रहे थे।





जख्मी के गांव के ही थे अपराधी

जख्मी तीनों व्यक्तियों का कहना था कि घटना को अंजाम देने वाले उनके ग्रामीण सुखी लाल राय, कमलेश राय और मनोज राय समेत अन्य लोग थे। दोनों पक्षों में पहले से विवाद चला आ रहा है। सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया है कि तीनों जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़े थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक और कार को जब्त कर लिया गया है। जख्मी व्यक्ति के द्वारा गोली चलने की बात कही जा रही है, लेकिन कहीं से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now