मुंबई: नवी मुंबई पुलिस ने एक ऐसे चोर पकड़ा है जो चाेरी की वारदात को अंजाम देने के लिए जहाज से आता था। पुलिस ने चोर के पास से 12 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार यह शातिर चोर वारदात को अंजाम देने के बाद जहाज से वापस लौट जाता है। पुलिस के खुलासे के बाद इस अनूठे चोर की खूब चर्चा हो रही है। पुलिस की जांच में पता है कि असम का रहने वाल यह चोर एक शातिर अपराधी है। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 लाख से रुपये से अधिक की ज्वैलरी बरामद की है। आरोपी ने MMR (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन) में कुल 33 घटनाओं को कबूल किया है।
12.5 लाख के आभूषण हुए बरामद
नवी मुंबई की नेरुल थाना पुलिस के अनुसार असम के रहने वाले मोइनुल अब्दुल मलिक इस्लाम नामक आरोपी ने हाल ही में कम से कम 5 घरों में सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 12.57 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। जांच से पता चला कि असम के होजाई जिले का रहने वाला माेइनुल शातिर अपराधी है। इस्लाम असम से मुंबई हवाई जहाज से आता था, सस्ते छात्रावास में रहता था और रिहायशी इलाकों में बंद घरों की पहचान करते वारदात को अंजाम देता था। इस चोरी की मॉड्स ऑपरेंसी के खुलासे ने पुलिस के उच्च अधिकारी भी आश्चर्यचकित हैं। पुलिस आरोपी को अरेस्ट करने के बाद पूछताछ कर रही है कि वह अकेला है या फिर कोई और भी इस पैटर्न को फॉलो कर रहा है।
चोरी के बाद बन जाता था ज्वेलर
नेरुल पुलिस सीमा के भीतर 4 और रबाले पुलिस क्षेत्राधिकार में 1 चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस को जांच से पता चला कि उस पर पहले से नवी मुंबई में 11 और ठाणे पुलिस आयुक्तालय में 22 मामले दर्ज हैं। जिससे यह साबित हुआ कि वह एक लंबा आपराधिक इतिहास वाला पेशेवर चोर है। पुलहस के अनुसार करता। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह सुनार का वेश धारण करके चोरी के आभूषणों को स्थानीय स्तर पर बेचता था। उन्हें नकदी में बदलकर असम वापस भाग जाता। पुलिस ने बताया कि 4 सितंबर को नेरुल स्थित साईं-छाया भवन में हुई चोरी के बाद प्रकाश में आया, जहां लगभग 4.95 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे।
12.5 लाख के आभूषण हुए बरामद
नवी मुंबई की नेरुल थाना पुलिस के अनुसार असम के रहने वाले मोइनुल अब्दुल मलिक इस्लाम नामक आरोपी ने हाल ही में कम से कम 5 घरों में सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 12.57 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। जांच से पता चला कि असम के होजाई जिले का रहने वाला माेइनुल शातिर अपराधी है। इस्लाम असम से मुंबई हवाई जहाज से आता था, सस्ते छात्रावास में रहता था और रिहायशी इलाकों में बंद घरों की पहचान करते वारदात को अंजाम देता था। इस चोरी की मॉड्स ऑपरेंसी के खुलासे ने पुलिस के उच्च अधिकारी भी आश्चर्यचकित हैं। पुलिस आरोपी को अरेस्ट करने के बाद पूछताछ कर रही है कि वह अकेला है या फिर कोई और भी इस पैटर्न को फॉलो कर रहा है।
चोरी के बाद बन जाता था ज्वेलर
नेरुल पुलिस सीमा के भीतर 4 और रबाले पुलिस क्षेत्राधिकार में 1 चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस को जांच से पता चला कि उस पर पहले से नवी मुंबई में 11 और ठाणे पुलिस आयुक्तालय में 22 मामले दर्ज हैं। जिससे यह साबित हुआ कि वह एक लंबा आपराधिक इतिहास वाला पेशेवर चोर है। पुलहस के अनुसार करता। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह सुनार का वेश धारण करके चोरी के आभूषणों को स्थानीय स्तर पर बेचता था। उन्हें नकदी में बदलकर असम वापस भाग जाता। पुलिस ने बताया कि 4 सितंबर को नेरुल स्थित साईं-छाया भवन में हुई चोरी के बाद प्रकाश में आया, जहां लगभग 4.95 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे।
You may also like

'जहां मैं नौकरी करता था, वहां लेटर बॉक्स में डाली अपनी तस्वीर', धर्मेंद्र को फिल्मों में बुलावा से पहले क्या हुआ

शरीर में अचानकˈ होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ास मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं﹒

2001 बैच के पीपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पुरी ने संभाला पुलिस अधीक्षक दक्षिणी का पदभार

इस्लामाबाद में हुए धमाके के बाद 8 श्रीलंकाई खिलाड़ी स्वदेश लौटे, दूसरा वनडे हुआ रद्द

संजू सैमसन के साथ इस खिलाड़ी का भी कटेगा पत्ता? राजस्थान रॉयल्स ऑक्शन से पहले करेगी रिलीज... बदल जाएगी पूरी टीम




