अगली ख़बर
Newszop

मुकेश अंबानी के नई कंपनी बनाते ही उछल गया रिलायंस का शेयर, मार्केट कैप ₹20 लाख करोड़ के पार

Send Push
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज दो फीसदी उछल गया। बीएसई पर कारोबार के दौरान यह 1484.70 रुपये तक गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। रिलायंस देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। रिलायंस ने मेटा प्लेटफॉर्म्स के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाया है जो देश में एआई सर्विसेज पर काम करेगा। रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलीजेंस लिमिटेड (REIL) में रिलायंस इंटेलीजेंस की 70 फीसदी और मेटा की 30 फीसदी हिस्सेदारी होगी। जानकारों का कहना है कि इस कंपनी की वैल्यू 30 अरब डॉलर हो सकती है।

शुरुआती कारोबार में रिलायंस का शेयर 2.19% की तेजी के साथ 1,483.35 रुपये पर पहुंचा। पिछले सत्र में यह 1451.45 रुपये पर बंद हुआ था और इसका मार्केट कैप 19.63 लाख करोड़ रुपये था। रिलायंस के शेयरों में पिछले एक साल में 11.56 फीसदी तेजी आई है जबकि पिछले दो साल में यह 31 फीसदी चढ़ा है। यह शेयर 7 अप्रैल को 1115.55 रुपये तक गिर गया था जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर था। यह पिछले साल 9 जुलाई को 1551 रुपये पर पहुंचा था जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।


एआई पर बड़ा दांव

अंबानी अपने एआई वेंचर पर 15 अरब डॉलर निवेश करने वाले हैं। उनकी उम्मीद है कि AI से रिलायंस की अगली बड़ी कमाई होगी। शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि इस AI वेंचर का बाजार मूल्य 30 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इससे रिलायंस ऐसी डीप-टेक कंपनी बन जाएगी जो दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों को टक्कर देगी। मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों का अनुमान है कि रिलायंस AI इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 12-15 अरब डॉलर खर्च करेगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें