ग्वालियर: सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अक्सर नियमों को ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया, जहां एक शादीशुदा जोड़े ने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर रील बनाई। मामला वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन का चालान कर दिया। बोनट और छत पर चढ़कर दिए पोजरील बनाने में उपयोग की गई सफेद रंग की एर्टिगा गाड़ी का नंबर MP07 ZH 0835 है, जो नीलेश श्रीवास के नाम पर रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि यह रील उनके करीबी दोस्त अंशु तोमर की शादी के दौरान बनाई गई थी। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन पारंपरिक परिधानों में दिखाई दे रहे हैं और वे चलती ट्रैफिक के बीच गाड़ी के बोनट व छत पर चढ़कर पोज़ करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दुल्हन गाड़ी के बोनट पर बैठकर नो एंट्री गाने पर स्टेप करती नजर आ रही है। तो वहीं दुल्हा भी हवा में तलवार लहराते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल था वीडियोयह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया। ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने और सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में गाड़ी का चालान किया। नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 500 रुपए का चालान काटा। पुलिस ने की अपीलपुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि लोग सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की लापरवाही न करें। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते समय ट्रैफिक नियमों और सार्वजनिक सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन ऐतिहासिक : रक्षा विशेषज्ञ जीजे सिंह
आंखों में पानी और जुबां पर राधे-राधे : प्रेमानंद महाराज के सामने नतमस्तक हुए विरुष्का, मिला सुखी रहने का 'मंत्र'
मान न मान मैं तेरा मेहमान : पाक-भारत संघर्ष के बीच भारत नहीं डाल रहा घास तो क्यों अमेरिका बन रहा 'चौधरी'
तीसरी बार एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, वीडियो में जानें रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग
आईपीएल 2025 के बचे मैचों के लिए एसआरएच से जुड़ सकते हैं कमिंस और हेड