बांका: बिहार के बांका चलती बस हाई वोल्टेज केबल को टच कर गई। जयपुर के बारेकोल गांव के पास की घटना है। इस हादसे में दो बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग गंभीर रूप से झुलस गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब बाराती बस से शादी समारोह के बाद लौट रहे थे। बस की छत पर बैठे लोग बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। यमराज बन गया पलाश का पत्ताजानकारी के अनुसार, ये बारात बौसी प्रखंड के सांगा गांव से कालाडिंगा गांव आई थी। शादी संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह बाराती अपने गांव वापस लौट रहे थे। बाराती बस में सवार थे, लेकिन कुछ लोग गर्मी का वजह से बस की छत पर बैठ गए थे। भीषण गर्मी की वजह से छत पर बैठे बारातियों ने पलाश के फूलों की डालियां तोड़कर सिर पर रख ली थीं ताकि छांव मिल सके। लेकिन दुर्भाग्यवश यही डालियां उनकी मौत का कारण बन गईं। दो बारातियों की मौके पर ही मौतप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब बस बारेकोल के पास से गुजर रही थी, तभी छत पर रखी गई डालियां ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से छू गई। देखते ही देखते बस की छत पर करंट फैल गया और चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में विजय पहाड़िया (35 वर्ष) और संतोष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, करीब दर्जनभर लोग बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को काटोरिया रेफरल अस्पताल और जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है और उनकी हालत पर डॉक्टर लगातार नजर रखे हुए हैं। जयपुर थाना इंचार्ज आलोक कुमार ने बताया कि घटना के बाद हम खुद मौके पर पहुंच कर सभी जख्मी को रेफरल अस्पताल लेकर गए। जहां सभी को बारी-बारी से प्राथमिक उपचार करवाया। जिनकी स्थिति बेहद खराब थी, उनको रेफर करवा दिया गया है। दो की मौत हुई है। दर्जनभर से ज्यादा अस्पताल में भर्तीघटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है। साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के लोग इस हादसे से डरे और सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में हाई वोल्टेज बिजली के तार काफी नीचे लटके हुए हैं, जिससे इस तरह का खतरा हमेशा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली के तारों को या तो ऊंचा किया जाए या फिर उन्हें अंडरग्राउंड किया जाए।
Next Story

बिहार: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई चलती बस, दो बारातियों की मौके पर मौत, कई लोग गंभीर रूप से झुलसे
Send Push