नोएडा: कई किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर आज अथॉरिटी के सेक्टर-6 स्थित दफ्तर पर महापंचायत करेंगे। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस बुधवार को सेक्टर-15 गोलचक्कर से सेक्टर 6 चौक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक ट्रैफिक बंद करेगी।
सेक्टर-15 गोलचक्कर से संदीप पेपर मिल चौक होकर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक होते हुए जाना होगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-15 गोलचक्कर से होते हुए सेक्टर-8,10,11,12 होते हुए जाना होगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चचैौक होकर जाने वालों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक, सेक्टर-1 से होते हुए अशोक नगर होकर जाना होगा।
ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन प्राधिकरणों के खिलाफ फिर से प्रदर्शन करेंगे। यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के विरुद्ध महापंचायत के लिए वे गांवों में बैठकें की हैं। विभिन्न किसान संगठन मुआवजे आबादी और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर प्राधिकरणों से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दबाव डालेंगे। यह महापंचायत किसान संगठनों की शक्ति का प्रदर्शन भी होगी।
सेक्टर-15 गोलचक्कर से संदीप पेपर मिल चौक होकर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक होते हुए जाना होगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-15 गोलचक्कर से होते हुए सेक्टर-8,10,11,12 होते हुए जाना होगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चचैौक होकर जाने वालों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक, सेक्टर-1 से होते हुए अशोक नगर होकर जाना होगा।
ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन प्राधिकरणों के खिलाफ फिर से प्रदर्शन करेंगे। यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के विरुद्ध महापंचायत के लिए वे गांवों में बैठकें की हैं। विभिन्न किसान संगठन मुआवजे आबादी और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर प्राधिकरणों से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दबाव डालेंगे। यह महापंचायत किसान संगठनों की शक्ति का प्रदर्शन भी होगी।
You may also like

दिल्ली में 1 नवंबर से इन गाड़ियों की एंट्री बंद, प्रदूषण रोकने के लिए बड़ा फैसला

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद: दीनदयाल कुमावत पर गंभीर आरोप

Phone की स्क्रीन बड़ी करनी है? इन तरीकों से करें TV से कनेक्ट, 2 मिनट का है काम

DMRC Vacancy 2025: दिल्ली मेट्रों ने निकाली नई भर्ती, ITI वालों के लिए बिना परीक्षा नौकरी पाने का गोल्डन चांस

जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज, अमित बघेल ने इन महापुरुषों के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी




