Next Story
Newszop

Taj Mahal: यूएस के उपराष्ट्रपति ने आगरा में देखा दुनिया का सातवां अजूबा, जहां विदेशियों को देने होते हैं एक्स्ट्रा पैसे

Send Push
US Vice President JD Vance visited the Taj Mahal: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर है। यहां आकर उन्होंने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर समेत जयपुर और आगरा के कुछ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया है। वहीं आज वह आगरा के ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे। बता दें, उनके आगरा आने से पहले यूपी सरकार ने आगरा शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ, पुरातत्व विभाग, भारतीय वायुसेना और पुलिस के अलावा एजेंसियों के साथ भी मीटिंग की गई थी। इसी के साथ बता दें, ताजमहल भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला फेमस टूरिस्ट्स मॉन्यूमेंट्स है। (फोटो साभार: ANI)
ताजमहल देखने कितने टूरिस्ट्स आते हैं image

42 एकड़ जमीन पर बना ताजमहल 7 अजूबों में से एक है, जिसे भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे प्रसिद्ध मॉन्यूमेंट्स माना जाता है। हर साल देश- विदेश से टूरिस्ट ताजमहल का दीदार करने आते हैं। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, सालाना 8 मिलियन (80 लाख ) से अधिक लोग ताजमहल देखने आते हैं, यानी प्रति दिन लगभग 20,000 से 30,000 टूरिस्ट्स आते हैं।


ताजमहल में एंट्री करने का समय image

ताजमहल सूर्योदय से 30 मिनट पहले खुलता है और सूर्यास्त से 30 मिनट पहले बंद हो जाता है। शुक्रवार को छोड़कर ताज महल आम तौर पर हर दिन सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक टूरिस्ट्स के लिए खुला रहता है। भारतीय टूरिस्ट को 50 रुपये और 1100 रुपये विदेशी टूरिस्ट को ताजमहल के अंदर जाने के लिए एंट्री फीस देनी होती है।


क्या है ताजमहल देखने की टिकट image

वर्तमान में, भारतीय टूरिस्ट को 50 रुपए और विदेशी टूरिस्ट 1100 रुपए ताजमहल के अंदर जाने के लिए एंट्री फीस देनी होती है। ताजमहल के मुख्य गुंबद (Main Dome) तक पहुंचने के लिए 200 रुपए की टिकट लेनी होगी है। इसी के साथ बता दें, भारतीय टूरिस्ट से लिए जाने वाले 50 रुपए में से 40 रुपए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को और बाकी 10 रुपए आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) को जाते हैं।


ताजमहल के जरूरी फैक्ट्स image

ताजमहल के भीतरी भाग में शाहजहां और मुमताज महल की कब्रें हैं। इन स्मारक स्मारकों को आम लोग देखने के क्षेत्र से देख सकते हैं, हालांकि किसी को भी कक्ष के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। इसी के साथ बता दें, ताजमहल की एक और खास बात यह है कि यह दिन के समय के हिसाब से रंग बदलता हुआ दिखाई देता है और जो लोग नहीं जानते उन्हें ये भी पता होना चाहिए कि ताजमहल की नींव लकड़ी के खंभों पर टिकी हुई है।


कैसे पहुंचे ताजमहल तक image

आगरा हवाई, रेल मार्ग और सड़क मार्ग से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। ऐसे में अगर आप फ्लाइट से आ रहे हैं, तो बता दें, आगरा का अपना एयरपोर्ट है जो शहर के केंद्र से लगभग 7 किमी दूर है। अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं, तो आगरा कैंट स्टेशन (मुख्य स्टेशन), आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन उतर सकते हैं। यहां से आप ताजमहल के लिए ऑटो, बस, टैक्सी ले सकते हैं।

इसी के साथ बता दें, आगरा दिल्ली, ग्वालियर, कानपुर, लखनऊ और जयपुर जैसे कई शहरों और कस्बों से राज्य और रोडवेज बसों द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। दिल्ली से आगरा जाने वाले लोग NH 2 रूट ले सकते हैं, जबकि जयपुर से आने वाले लोग NH 11 रूट ले सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now