पहलगाम आतंकी हमले ने इस वक्त पूरे देशवासियों की नींद हराम कर रखी है। बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर आतंकी दरिंदों ने ऐसा खूनी खेल खेला है जिससे पूरा देश लहू-लुहान हो गया है। वहां के नजारा देखकर और अपनों के खोनेवालों का दर्द सुनकर जैसे हर किसी का कलेजा मुंह को आ रहा। बॉलीवुड सितारों से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कलाकारों ने इस घटना पर रोष और दुख जताया है। वहीं अब 'बिग बॉस 18' के विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा ने भी इस नृशंस अपराध के खिलाफ अपना दर्द जताया है। बैसरन घाटी घूमने आए मासूम लोगों पर आतंकवादियों ने उनका नाम पूछा और गोलियां चला दी। इस दर्दनाक घटना में उन काफिरों ने 28 लोगों की जान यूं एक पल में ले ली। इस दुखद हादसे पर अक्षय कुमार, संजय दत्त, अनुपम खेर, कंगना रनौत, स्वरा भास्करसे लेकर कनिका मान, हिना खान जैसे तमाम कलाकारों ने चिंता और दुख जताया है। विवियन डीसेना ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है। 'अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूं'इंस्टाग्राम स्टोरी पर विविय़न डीसेना ने लिखा है, 'जम्मू और कश्मीर से आई दिल दहला देने वाली खबर को अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूं। अपने ट्रिप को इंजॉय करने की कोशिश करने वाले निर्दोष लोगों की जान चली गई, यह दुखद है। मेरी संवेदना हर उस परिवार के साथ है जो इसका शिकार हुए हैं। मुझे आपके दर्द के लिए गहरा खेद है।' 'न्याय जरूर मिलना चाहिए'विवियन ने धर्म के दुरुपयोग के खिलाफ भी एक कड़ा बयान दिया, जिसमें कहा है, 'कोई भी धर्म ऐसी हिंसा नहीं सिखाता या अनुमति नहीं देता। यह एक क्रूर, अमानवीय कृत्य था जिसकी सभी को निंदा करनी चाहिए।' विवियन के पोस्ट ने के दिलों को छू लिया। वहीं उन्होंने अपने पोस्ट को एक नोट के साथ खत्म किया और लिखा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल पूरी तरह से ठीक हो जाएं, और परिवारों को इस अकल्पनीय दुःख में शक्ति मिले। न्याय जरूर मिलना चाहिए। हमें अपनी मानवता कभी नहीं खोनी चाहिए।'
You may also like
पहलगाम हमला: सुरक्षा से जुड़े अहम सवाल पर क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ
वास्तु टिप्स: करियर और बिजनेस में आ रही हैं परेशानियां तो अपनाएं ये वास्तु उपाय
पिता की मृत्यु के बाद पुत्र को क्या क्या करना चाहिए? गरुड पुराण में बताए गए हैं सारे हिंदू रीति रिवाज। ♩
ज्योतिष: सड़क पर पड़ी इन चीजों को भूलकर भी न छुएं, वरना आ सकती है दरिद्रता
हरियाणा में रोजगार मेला: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर