'बिग बॉस 19' में शहबाज ने वाइल्डकार्ड एंट्री की थी और घर में एक फन एलिमेंट जोड़ा था। उन्हें तान्या मित्तल और फरहाना ने भाई भी बना लिया था। लेकिन पहले फरहाना ने उनसे झगड़ा किया और मन में खटास पैदा कर दी। और अब तान्या मित्तल ने उन्हें रुला दिया, जिसके बाद उन्होंने लेडी बॉस को एक्सपोज करने की कोशिश की। इसमें अभिषेक बजाज ने भी साथ दिया और बताया कि तान्या उनसे फ्लर्ट करती हैं।   
   
दरअसल, 3 नवंबर के एपिसोड में तान्या ने फरहाना से शहबाज के बारे में बताया था, 'कल ये बता रहा था कि इसका कोई दोस्त है, वो बहुत अमीर है, उस पर बहुत गाड़ी है, बहुत पैसा है। इसका सारा काम भी दोस्त ही करता है और ये बस जाकर साथ में बैठ जाता है और उसमें बहुत अच्छे-खासे पैसे मिलते हैं, और उसमें वो 2-3 पर्सेंट इसको दे देता है। मतलब ये बहुत डिपेंडेंट व्यक्ति हुआ न। जैसे नॉमिनेशन हुआ तो सिद्धार्थ के फैन मेरे को बचा लेते हैं, काम हुआ तो मेरा दोस्त मुझे कमाकर दे देता है। यहां हुआ तो अमल के भरोसे चलता है। जब तुम इतनी बड़ी लेगेसी अपने साथ लेकर आए हो, सिद्धार्थ की, शहनाज की, जिसकी भी तुम, तो तुम खुद अपनी लाइफ में क्या कर रहे हो?'
     
   
शहबाज को तान्या ने कहा- वेला
अब 'बिग बॉस 19' के प्रोमो में शहबाज से तान्या कहती दिखीं, 'मुझे ऐसा लगा सुनने में कि तू अपने दोस्त पर डिपेंडेंट है अपनी कमाई के लिए, ठीक है। तो तेरा दोस्त ही सारा काम करता है और वो ही कमाकर देता है।' फिर शहनाज गिल के भाई ने जवाब दिया, 'नहीं ऐसा नहीं है। मैं बताता हूं क्यों, क्योंकि मेरे को लोग वेला समझते हैं।' तान्या बोलीं, 'पर जो तू बोल रहा था, उससे तो तू मेरे को और ज्यादा वेला लगा। मैं अपना ओपिनियन बता रही हूं।'
   
तान्या ने शहबाज को मृदुल के जैसा कहा
शहबाज को ये बात बुरी लगी और उन्होंने अपने अच्छे दोस्त अमल को सब बताया, 'उसने (तान्या) मेरे को पता है कैसे पोट्रेट करने की कोशिश की... देखो दुनियावालों...।' सिंगर ने कहा, 'कि मैं सिखा रही हूं।' मालती बोलीं कि 'ये हंसी मजाक में करता है और वो मोटिवेशन के नाम पर करती है।' वहीं बैठीं तान्या ने चिढ़ते हुए कहा, 'यार एक बात समझो शहबाज, तू कितना उस बात को खींच रहा है। तू मृदुल से कम नहीं है। मृदुल ने जो राग रपेटे गाए, वही तू कर रहा है पूरे घर में।'
   
तान्या के कारण रो पड़े शहबाज
इसके बाद शहबाज वॉशरू मे में जाते हैं, जहां अशनूर, अभिषेक, गौरव और मृदुल होते हैं। वहां कहते हैं, 'यार मुझे अब फ्रस्टेशन हो रही है घर में।' अशनूर ने पूछा कि 'तू रो रहा है?' तो शहबाज की आंखें नम हो जाती हैं और आंसू छलक उठते हैं। कहते हैं कि उनको गुस्सा आ रहा है। गौरव ने कहा कि तेरे रोने से उनको ढेले भर का फर्क नहीं पड़ना है।
   
   
अभिषेक ने कहा- तान्या अकेले में फ्लर्ट करती है
वहीं, दूसरे प्रोमो में सुबह किचन एरिया में शहबाज, तान्या को एक्सपोज करने की कोशिश करते हैं और कहते हैं, 'दुनियावालों मैं बताता हूं इसकी सच्चाई। कोई छोटी सी बात होती है तो दो मिनट में जाकर रोती है लोगों को दिखाने के लिए लोगों देखो कि मैं कितनी अच्छी, कितनी सुंदर-सुशील हूं।'
अशनूर ने कहा, 'सिम्पैथी कार्ड', अभिषेक ने कहा, 'मेरे से अकेले में आकर फ्लर्ट करती है। मैं भाव नहीं देता तो कहती है कि मैं अकेले में क्यों नहीं मिलता।' फिर शहबाज ने शॉक्ड होकर पूछा कि क्या? तो तान्या दौड़ती हुई आक्रमक तरीके से अभिषेक से बोलीं, 'अभिषेक फालतू-गलत नैरेटिव मत फैला मुझे तुझसे फ्लर्ट करने की कोई जरूरत नहीं है। अपनी शक्ल देख, तू है नहीं मेरे टाइप का। हट।'
  
दरअसल, 3 नवंबर के एपिसोड में तान्या ने फरहाना से शहबाज के बारे में बताया था, 'कल ये बता रहा था कि इसका कोई दोस्त है, वो बहुत अमीर है, उस पर बहुत गाड़ी है, बहुत पैसा है। इसका सारा काम भी दोस्त ही करता है और ये बस जाकर साथ में बैठ जाता है और उसमें बहुत अच्छे-खासे पैसे मिलते हैं, और उसमें वो 2-3 पर्सेंट इसको दे देता है। मतलब ये बहुत डिपेंडेंट व्यक्ति हुआ न। जैसे नॉमिनेशन हुआ तो सिद्धार्थ के फैन मेरे को बचा लेते हैं, काम हुआ तो मेरा दोस्त मुझे कमाकर दे देता है। यहां हुआ तो अमल के भरोसे चलता है। जब तुम इतनी बड़ी लेगेसी अपने साथ लेकर आए हो, सिद्धार्थ की, शहनाज की, जिसकी भी तुम, तो तुम खुद अपनी लाइफ में क्या कर रहे हो?'
    
शहबाज को तान्या ने कहा- वेला
अब 'बिग बॉस 19' के प्रोमो में शहबाज से तान्या कहती दिखीं, 'मुझे ऐसा लगा सुनने में कि तू अपने दोस्त पर डिपेंडेंट है अपनी कमाई के लिए, ठीक है। तो तेरा दोस्त ही सारा काम करता है और वो ही कमाकर देता है।' फिर शहनाज गिल के भाई ने जवाब दिया, 'नहीं ऐसा नहीं है। मैं बताता हूं क्यों, क्योंकि मेरे को लोग वेला समझते हैं।' तान्या बोलीं, 'पर जो तू बोल रहा था, उससे तो तू मेरे को और ज्यादा वेला लगा। मैं अपना ओपिनियन बता रही हूं।'
तान्या ने शहबाज को मृदुल के जैसा कहा
शहबाज को ये बात बुरी लगी और उन्होंने अपने अच्छे दोस्त अमल को सब बताया, 'उसने (तान्या) मेरे को पता है कैसे पोट्रेट करने की कोशिश की... देखो दुनियावालों...।' सिंगर ने कहा, 'कि मैं सिखा रही हूं।' मालती बोलीं कि 'ये हंसी मजाक में करता है और वो मोटिवेशन के नाम पर करती है।' वहीं बैठीं तान्या ने चिढ़ते हुए कहा, 'यार एक बात समझो शहबाज, तू कितना उस बात को खींच रहा है। तू मृदुल से कम नहीं है। मृदुल ने जो राग रपेटे गाए, वही तू कर रहा है पूरे घर में।'
तान्या के कारण रो पड़े शहबाज
इसके बाद शहबाज वॉशरू मे में जाते हैं, जहां अशनूर, अभिषेक, गौरव और मृदुल होते हैं। वहां कहते हैं, 'यार मुझे अब फ्रस्टेशन हो रही है घर में।' अशनूर ने पूछा कि 'तू रो रहा है?' तो शहबाज की आंखें नम हो जाती हैं और आंसू छलक उठते हैं। कहते हैं कि उनको गुस्सा आ रहा है। गौरव ने कहा कि तेरे रोने से उनको ढेले भर का फर्क नहीं पड़ना है।
    
अभिषेक ने कहा- तान्या अकेले में फ्लर्ट करती है
वहीं, दूसरे प्रोमो में सुबह किचन एरिया में शहबाज, तान्या को एक्सपोज करने की कोशिश करते हैं और कहते हैं, 'दुनियावालों मैं बताता हूं इसकी सच्चाई। कोई छोटी सी बात होती है तो दो मिनट में जाकर रोती है लोगों को दिखाने के लिए लोगों देखो कि मैं कितनी अच्छी, कितनी सुंदर-सुशील हूं।'
अशनूर ने कहा, 'सिम्पैथी कार्ड', अभिषेक ने कहा, 'मेरे से अकेले में आकर फ्लर्ट करती है। मैं भाव नहीं देता तो कहती है कि मैं अकेले में क्यों नहीं मिलता।' फिर शहबाज ने शॉक्ड होकर पूछा कि क्या? तो तान्या दौड़ती हुई आक्रमक तरीके से अभिषेक से बोलीं, 'अभिषेक फालतू-गलत नैरेटिव मत फैला मुझे तुझसे फ्लर्ट करने की कोई जरूरत नहीं है। अपनी शक्ल देख, तू है नहीं मेरे टाइप का। हट।'
You may also like

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ दिखेंगी जया किशोरी, दोनों की शादी को लेकर उड़ती रही हैं अफवाहें

विश्व की पहली सन्निहित बुद्धिमान प्रौद्योगिकी का उपयोग शुरू

एशेज 2027 में खेलना चाहते हैं बेन स्टोक्स, नए केंद्रीय अनुबंध से मिले संकेत

शरीर में जमा 'आम' है बीमारियों की जड़, आयुर्वेद की सफाई से पाएं नई ऊर्जा

'कोई अफ़सोस या डर नहीं': आमार सोनार बांग्ला गाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता ने और क्या बताया?




