टीवी कपल माही विज और जय भानुशाली पिछले कुछ महीनों से तलाक की अटकलों के कारण सुर्खियों में हैं। उनका सेपरेशन क्यों हुआ और एलिमनी की डिमांड को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब माही ने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।   
   
माही विज के करीबी दोस्त ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात की और कहा, 'माही एलिमनी नहीं मांगेगी। वो सच में चाहती है कि जय अपनी जिंदगी में आगे बढ़े। वो उसे कभी कोई तकलीफ नहीं देगी। दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है और वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं।'
   
'मेहनत से कमाया पैसा मायने नहीं रखता'
सूत्र ने आगे बताया, ' जय, माही का बहुत सम्मान करते हैं और ये भावना दोनों में है। उनका रिश्ता बहुत खूबसूरत है और हम उम्मीद करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग ये समझेंगे कि सिर्फ शादी की वजह से रिश्ते का अंत कड़वाहट के साथ नहीं होना चाहिए। माही के सिए इंसान मायने रखता है ना कि उसकी मेहनत से कमाया हुआ पैसा।'
   
तारा की मिलकर करेंगे परवरिश
सोर्स ने आगे कहा, 'छोटी बच्ची (तारा) उनकी सबसे अहम डोर है और तारा की खातिर वे दोनों मिलकर अच्छी तरह से परवरिश करेंगे। भले ही अब वे सोशल मीडिया पोस्ट में साथ नजर नहीं आते, लेकिन वे एक-दूसरे के पोस्ट पर कॉमेंट्स करते रहते हैं।'
   
माही का 9 साल बाद कमबैक
माही को जल्द ही 'सहर होने को है' शो में देखा जाएगा। वो 9 साल के गैप के बाद कमबैक कर रही हैं। माही को 'लागी तुझसे लगन' सीरियल से घर-घर में पहचान मिली थी।
   
टूट जाएगी 14 साल की शादी!
माही और जय की शादी साल 2011 में हुई थी। साल 2017 में दोनों ने राजवीर और खुशी की परवरिश करना शुरू किया था। साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया। अब शादी के 14 साल बाद इनके रिश्ते में अनबन की खबर है।
  
माही विज के करीबी दोस्त ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात की और कहा, 'माही एलिमनी नहीं मांगेगी। वो सच में चाहती है कि जय अपनी जिंदगी में आगे बढ़े। वो उसे कभी कोई तकलीफ नहीं देगी। दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है और वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं।'
'मेहनत से कमाया पैसा मायने नहीं रखता'
सूत्र ने आगे बताया, ' जय, माही का बहुत सम्मान करते हैं और ये भावना दोनों में है। उनका रिश्ता बहुत खूबसूरत है और हम उम्मीद करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग ये समझेंगे कि सिर्फ शादी की वजह से रिश्ते का अंत कड़वाहट के साथ नहीं होना चाहिए। माही के सिए इंसान मायने रखता है ना कि उसकी मेहनत से कमाया हुआ पैसा।'
तारा की मिलकर करेंगे परवरिश
सोर्स ने आगे कहा, 'छोटी बच्ची (तारा) उनकी सबसे अहम डोर है और तारा की खातिर वे दोनों मिलकर अच्छी तरह से परवरिश करेंगे। भले ही अब वे सोशल मीडिया पोस्ट में साथ नजर नहीं आते, लेकिन वे एक-दूसरे के पोस्ट पर कॉमेंट्स करते रहते हैं।'
माही का 9 साल बाद कमबैक
माही को जल्द ही 'सहर होने को है' शो में देखा जाएगा। वो 9 साल के गैप के बाद कमबैक कर रही हैं। माही को 'लागी तुझसे लगन' सीरियल से घर-घर में पहचान मिली थी।
टूट जाएगी 14 साल की शादी!
माही और जय की शादी साल 2011 में हुई थी। साल 2017 में दोनों ने राजवीर और खुशी की परवरिश करना शुरू किया था। साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया। अब शादी के 14 साल बाद इनके रिश्ते में अनबन की खबर है।
You may also like

जल संकट है तो वर्षा का पानी बचाएं, पर्यावरणविद डॉ प्रशांत का सीएम को पत्र

नौकरी मिलेगी या नहीं, मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना... हरियाणा के होटल में राजस्थान की छात्रा ने किया सुसाइड

आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : बिहार में एनडीए को 'बंपर' बहुमत, अकेले भाजपा को 80 से ज्यादा सीटें

Bajaj Finserv ने फेस्टिव सीजन में बांटे 63 लाख लोन, जोड़े 23 लाख नए ग्राहक, कंपनी शेयर्स में बढ़त

पश्चिम बंगाल में SIR शुरू मगर वोटरों में क्यों मची है 2002 की वोटर लिस्ट हासिल करने की आपाधापी




