दुबई: आदमी पर किस्मत कब मेहरबान हो जाए, ये कोई नहीं जानता। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में रहने वाले भारतीय प्रवासी के साथ ऐसा हुआ, जब वो एक झटके में करोड़पति बन गए। 69 वर्षीय मदाथिल मोहनदास ने दुबई ड्यूटी-फ्री मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ में 10 लाख डॉलर (8,53,98,263 भारतीय रुपये) की भारी रकम जीत ली है। 14 मई को इस ड्रॉ के नतीजों की घोषणा की गई। अरब मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि केरल के रहने वाले मोहनदास ने 28 अप्रैल को टर्मिनल 3 अराइवल्स शॉप से लॉटरी का टिकट खरीदा था। 24 साल से खरीद रहे थे टिकटअल जाबेर गैलरी में मैनेजर के रूप काम करने वाले मोहनदास एक झटके में अचानक करोड़पति बन चुके हैं, लेकिन उनकी इस सफलता के पीछे 24 वर्षों की निरंतरता है। वे पिछले 24 साल से लगातार ड्यूटी फ्री टिकट खरीद रहे हैं। लॉटरी जीतने के बाद उन्होंने कहा, 'दुबई ड्यूटी फ्री, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस जीत से बहुत खुश महसूस कर रहा हूं।' 18 वर्षीय भारतीय युवती भी बनी विजेतावे दुबई ड्यूटी फ्री के शुरू होने के बाद से 10 लाख डॉलर की राशि जीतने वाले 250वें भारतीय नागरिक हैं। 1999 में शुरू हुए इस ड्रॉ में अभी भी टिकट खरीदने वाला सबसे बड़ा समूह भारतीय ही है। 14 मई को घोषित ड्रॉ में एक 18 वर्षीय भारतीय युवती भी विजेता बनी है। शारजाह में रहने वाली तस्नीम असलम शेख ने बीएमडब्ल्यू F 900 R बाइक इनाम में जीती है। उसने 22 अप्रैल को लॉटरी का टिकट खरीदा था। लॉटरी के विजेताओं की घोषणा होने पर शेख की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि उन्होंने पहली बार टिकट खरीदा था। हालांकि, उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता अक्सर उनके नाम से टिकट खरीदते थे, लेकिन यह पहली बार था, जब उन्होंने खुद ही अपने लिए टिकट खरीदा। शेख ने कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा। मैं इस जीत के लिए बहुत आभारी हूं - दुबई ड्यूटी फ्री का शुक्रिया।'
You may also like
Udaipur में चोरी की फ़िल्मी वारदात! सिर्फ 2 मिनट में इतने किलो चांदी लेकर फरार हुए तीन बदमाश
कैन फिल्म फेस्टिवल 2025: जैकलीन फर्नांडीज ने टॉम क्रूज से मिलने की इच्छा जताई
तुर्किए है पाकिस्तान का यार, बंद करो उससे कारोबार! 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान का साथ देने से गुस्सा
स्वीडन में भारत के नए राजदूत होंगे अनुराग भूषण
लातेहार जंगल से 3 नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीएफएलआई कमांडर संतोष पर दर्ज हैं 23 मुकदमे