इस्लामाबाद: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब भारत ने जिस तरह से जवाबी ऐक्शन लिया है, उसके बाद से पाकिस्तान के होश फाख्ता है। मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 से चले आ रहे सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। यह फैसला पाकिस्तान को तबाही की ओर लेकर जाएगा। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने नेशलन सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक बुलाने की घोषणा की है। इस बीच पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद कसूरी भी घबरा उठा है। उसने खुद सामने आकर बयान जारी किया है और दुनिया से गुहार लगाई है।पहलगाम के निकट मिनी स्विटरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की साजिश इसी सैफुल्लाह कसूरी ने रची थी। इस हमले में 28 लोग मारे गए थे, जिसमें 2 स्थानीय और दो विदेशी भी थे। मारे गए लोगों में अधिकांश पर्यटक थे। 17 लोग घायल हुए हैं। यह 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। सैफुल्लाह जम्मू-कश्मीर में लश्कर और टीआरएफ की गतिविधियों का मेन ऑपरेटर है। पहलगाम हमले से बनाने लगा दूरीभारत के ऐक्शन के डर से सैफुल्लाह ने खुद वीडियो जारी कर बयान दिया है। घबराए सैफुल्लाह ने पहलगाम हमले की निंदा की है और इतना ही नहीं उसने इसमें अपनी भूमिका के होने से भी इनकार करने लगा। उसने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हमला हुआ है और 27 जानों का नुकसान हुआ है, हम इसकी पुरजोर मजम्मत (निंदा) करते हैं। इस हमले की आड़ में भारतीय मीडिया ने मुझे आरोपी बना दिया है और पाकिस्तान पर इल्जाम गढ़ दिया है, ये बेहद अफसोसजनक है।'
सिंधु जल समझौते से घबरायासैफुल्लाह कसूरी ने आगे कहा कि 'भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। वो पाकिस्तान के पानी को रोकना चाहता है। पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है।' पाकिस्तानी आतंकी ने भारत के खिलाफ जहर उगला और जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की मौजूदगी को लेकर बयान दिया। उसने कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर में 10 लाख से ज्यादा फौज भेजी हुई है और अब वह पाकिस्तान की शांति को भी बर्बाद करना चाहता है। दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया खालिदसैफुल्लाह खालिद अपने बयान में भारत के कहर से बचाने के लिए दुनिया से गुहार भी लगाई। उसने कहा, 'हम दुनिया से ये गुहार लगाते हैं कि वो आंखें बंद करके भारत की हिमायत करने के बजाय हक का साथ दे। इस दौरान उसने पहलगाम हमले को भारत की साजिश बता डाला और कहा कि इसका पाकिस्तान और पाकिस्तान के किसी नागरिक के साथ कोई ताल्लुक नहीं है।'🚨🚨🚨 Breaking:
— Navpravah (@navpravahlive) April 23, 2025
With tears in eyes Lashkar-E-Tayyaba Dpty Chief Saifullah Kasuri denies any role in the Pahalgam attack and cautions the world not to back India.#Pahalgam #PahalgamTerroristAttack #SaifullahKasuri pic.twitter.com/8NERiBvANh
You may also like
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए इनाम राशि बढ़ाई जाएगी: नितिन गडकरी
सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज 2025: कार्लसन की गैरमौजूदगी में प्रज्ञानानंद खिताब के प्रबल दावेदार
भारत में रोटी बनाने के लिए 5 अशुभ दिन
10वीं के छात्र सनथ कुमार ने क्रोमबुक से किया कमाल, मंत्री ने की सराहना
महाराष्ट्र में झोलाछाप डॉक्टर का यौन शोषण मामला, 400 महिलाओं ने की कार्रवाई की मांग