गुवाहाटी:  महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सफर समाप्त हो गया है। टीम की टक्कर गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका से थी। मैच को साउथ अफ्रीका ने 125 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। बल्लेबाजी में लौरा वोल्वार्ड्ट के बल्ले से साउथ अफ्रीका के लिए शतक निकला। वहीं गेंदबाजी में मारिजान कैप ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने इंग्लैंड की 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।   
   
पहले ही ओवर में दो विकेट गिरे
320 रनों का लक्ष्य वैसे भी इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल था। पहले ही ओवर में मारिजान कैप ने दो विकेट लेकर टीम की परेशानी और बढ़ा दी। पारी की दूसरी गेंद पर उन्होंने एमी जोंस को बोल्ड किया। फिर 5वीं गेंद पर हीथर नाइट को भी बोल्ड कर दिया। नाइट इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज थीं। दूसरे ओवर में खाका ने दूसरी गेंद पर विकेट लेकर इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर एक रन कर दिया। टीम की हार यहीं से पक्की हो गई थी।
   
इस मुकाबले में 35 साल की कैप ने 7 ओवर गेंदबाजी की। इसमें उन्होंने 3 मेडन डाले और 20 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड की कप्तान नैट सीवर ब्रंट, सोफी डंकले और चार्लोट डीन के भी विकेट झटके। लगातार दो गेंदों पर डंकले और डीन को पवेलियन भेजा था।
   
कैप विश्व कप की सबसे सफल बॉलर
साउथ अफ्रीका की मारिजान कैप महिला विश्व कप इतिहास की सबसे सफल बॉलर बन गई हैं। उन्होंने भारत की झूलन गोस्वामी का रिकॉर्ड तोड़ा। 34 मैचों में झूलन के नाम महिला विश्व कप में 43 विकेट थे। 30वें मैच में 44 विकेट लेकर कैप ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। इस विश्व कप में अभी तक उन्होंने 7 मैचों में 7 ही विकेट लिए थे। लेकिन सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में 5 विकेट झटक लिए। 2009 में कैप ने अपना पहला विश्व कप मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट 39 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
पहले ही ओवर में दो विकेट गिरे
320 रनों का लक्ष्य वैसे भी इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल था। पहले ही ओवर में मारिजान कैप ने दो विकेट लेकर टीम की परेशानी और बढ़ा दी। पारी की दूसरी गेंद पर उन्होंने एमी जोंस को बोल्ड किया। फिर 5वीं गेंद पर हीथर नाइट को भी बोल्ड कर दिया। नाइट इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज थीं। दूसरे ओवर में खाका ने दूसरी गेंद पर विकेट लेकर इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर एक रन कर दिया। टीम की हार यहीं से पक्की हो गई थी।
इस मुकाबले में 35 साल की कैप ने 7 ओवर गेंदबाजी की। इसमें उन्होंने 3 मेडन डाले और 20 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड की कप्तान नैट सीवर ब्रंट, सोफी डंकले और चार्लोट डीन के भी विकेट झटके। लगातार दो गेंदों पर डंकले और डीन को पवेलियन भेजा था।
कैप विश्व कप की सबसे सफल बॉलर
साउथ अफ्रीका की मारिजान कैप महिला विश्व कप इतिहास की सबसे सफल बॉलर बन गई हैं। उन्होंने भारत की झूलन गोस्वामी का रिकॉर्ड तोड़ा। 34 मैचों में झूलन के नाम महिला विश्व कप में 43 विकेट थे। 30वें मैच में 44 विकेट लेकर कैप ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। इस विश्व कप में अभी तक उन्होंने 7 मैचों में 7 ही विकेट लिए थे। लेकिन सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में 5 विकेट झटक लिए। 2009 में कैप ने अपना पहला विश्व कप मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट 39 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
You may also like
 - Thamma Box Office: 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 'परम सुंदरी' को भी दे डाली पछाड़ा, 'थामा' के सिर से भी हटा कलंक
 - राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई अन्य नेताओं ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, जानिए क्या कहा
 - Health Tips- इन लोगो को जरूर करना चाहिए कद्दू के बीज का सेवन, स्वास्थ्य को मिलते हैं ये फायदे
 - Automobile Tips- आपकी गाड़ी का इंजन कभी नहीं होगा सीज, अपनाएं ये टिप्स
 - 'बर्बाद कर दिया...' इरमान हाशमी को 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देख शर्मिंदा है 15 साल का बेटा अयान, चिढ़ा रहे दोस्त




