Next Story
Newszop

Ekdant Sankashti Chaturthi 2025: एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी सफलता

Send Push

Ekdant Sankashti Chaturthi 2025: हिन्दू धर्म में हर माह के कृष्ण शुक्ल पक्ष में चतुर्थी तिथि आती है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस बार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानि 16 मई 2025 को एकदंत संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी.

मान्यता है कि अगर इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना व्रत किया जाए तो गणेश जी के आशीर्वाद से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं साथ ही घर में सुख-समृद्धि में बनी रहती है. इसके अलावा एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन कुछ उपाय करने से सिद्धि प्राप्त होती है....

एकदंत संकष्टी चतुर्थी पूजा मंत्र-

-सौभाग्य वृद्धि के लिए- ॐ श्रीं गं सौभाग्यं गणपतये। सर्वजन्मे वरवरद् वशमान्यै नमः।

-लक्ष्मी प्राप्ति के लिए- सिद्ध लक्ष्मी मनोरःप्रिया नमः।

-संकट से मुक्ति के लिए - ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा

एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन करें ये उपाय-

-एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश को गेंदे के फूल की माला, मोदक गुड़ का नैवेद्य चढ़ाएं. इससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी.

-जिन लोगों ने मकान खरीदना है लेकिन किसी कारणवश उनका सपना पूरा नहीं हो पा रहा है, ऐसे में उन्हें एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर श्री गणेश पंचरत्न स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इससे संपत्ति जमीन के मामले में लाभ मिलता है.

-अगर आपकी शादी नहीं हो पा रही है या विवाह में बाधा आ रही है तो एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन ॐ ग्लौं गणपतये नमः मंत्र का 11 माला जाप करें. व्रत रखें शाम को चंद्रमा को जल अर्पित करें. ऐसा करने से आपके कार्य सफल होंगे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. NH इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Loving Newspoint? Download the app now