Next Story
Newszop

हिमाचल: बारात से लौट रही कार खाई में गिरी, दूल्हे के भाई-भाभी सहित 5 स्वर्ग सिधारे

Send Push


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कार के पंडोह डैम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक पांच माह की बच्ची भी बताई जा रही है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा मंडी जिला के पंडोह डैम के पास बाखली सड़क पर हुआ है।


मंडी जिला में हुआ बड़ा हादसा


मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे के आसपास यह हादसा हुआ बताया जा रहा है। हादसे में कार एक सड़क से लुढ़क कर नीचे की तरफ पुरानी सड़क पर जा गिरी है। हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें से कोई भी नहीं बच पाया और सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों में एक आठ माह की बच्ची भी है।


दुल्हे के भाई भाभी, भतीजी सहित पांच की गई जान


अब तक की सामने आई जांच में पता चला है कि दुनीचंद के छोटे भाई की शादी थी। दुनीचंद गाड़ी में अपने परिवार और अन्य रिश्तेदारों के साथ बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह बाखली सड़क पर पहुंचे तो अचानक कार चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार सड़क से लुढ़क कर नीचे पुरानी सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि गोहर उपमंडल के तरौर गांव निवासी शेर सिंह की बारात आज शुक्रवार सुबह सराज क्षेत्र के भाटकीधार गई थी। दोपहर बाद जब बारात दुल्हन को लेकर वापस लौटी तो दूल्हे का बड़ा भाई दुनीचंद अपने परिवार और दो अन्य रिश्तेदारों के साथ बारात से पहले ही घर की ओर रवाना हो गया। लेकिन रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

मरने वालों में 8 माह की मासूम भी

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 35 वर्षीय दुनीचंद पुत्र रमेश चंद निवासी गांव तरौर व तहसील चच्योट, 30 वर्षीय कांता देवी पत्नी दुनीचंद निवासी गांव तरौर, दुनीचंद की 8 माह की बेटी काजल, दाहलू राम पुत्र थलिया राम निवासी गांव नौण व तहसील चच्योट व मीना कुमारी निवासी लाहौल के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।


पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस चौकी पंडोह की टीम ने लोगों की सहायता से सभी शवों को खाई से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना की पुष्टि एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। वहीं शादी की खुशियां भी मातम में बदल गई हैं।



Loving Newspoint? Download the app now