Next Story
Newszop

.पत्तों की तरह गिरे AC के दाम, ऑफर्स की लग गई झड़ी, गर्मी से पहले सस्ते में ले आएं घर ..

Send Push

 

Air Conditioner Price Drop: गर्मी का मौसम कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. ऐसे में लोगों ने गर्मी से बचने के लिए तैयारियां करना शुरू कर दी है. गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशिनर यानी AC को सबसे कारगर माना जाता है, क्योंकि एसी ठंडी हवा फेंकता है और कुछ ही देर में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है.

इस समय एसी खरीदना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है, क्योंकि इस समय एसी पर बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं, जिससे आप एसी को किफायती दाम में खरीद सकते हैं. विजय सेल्स की वेबसाइट से आप सस्ते में बढ़िया एसी खरीद सकते हैं.

आमतौर पर लोग अमेजन या फ्लिपकार्ट से एसी खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन, इस समय विजय सेल्स पर एसी पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप एसी को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. साथ ही अगर बैंक डिस्काउंट को भी मिला दिया जाए, तो कीमत और भी कम हो जाती है. आइए आपको बेहतरीन एसी के बारे में बताते हैं.

1. Voltas 1 Ton (3 Star - Adjustable Inverter) Split AC
वोल्टास का यह एसी 1 टन में आता है. छोटे कमरे के लिए यह एसी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसको 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है और इसमें इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें मल्टी एडजस्ट मोड और स्लीप मोड के साथ कई और फीचर्स भी दिए गए हैं.

image

इस एसी की कीमत 56,990 रुपये है लेकिन विजय सेल्स पर यह 46% की छूट पर मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद आप इसे 30,990 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. यस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 2,500 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल सकता है. आप चाहें तो ईएमआई के जरिए भी इस एसी को खरीद सकते हैं.

image

2. Daikin Standard Plus Series Split 1.5 Ton 3 Star Inverter AC
डेकिन का यह 1.5 टन का एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इसमें पीएम 2.5 फिल्टर के साथ कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. आप इसमें अपने घर या ऑफिस में लगा सकते हैं. इसका प्राइस 58,400 रुपये है लेकिन 37% डिस्काउंट के बाद यह 36,990 रुपये में मिल रहा है. इस तरह आप 21,410 रुपये बचा सकते हैं. साथ ही अगर आप यस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 2,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. आप इस एसी को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now