News India Live, Digital Desk: चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व जल्द ही आने वाला है। यह त्योहार सिर्फ व्रत और पूजा-पाठ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रकृति और खासकर जीवन के आधार, सूर्य देव के प्रति अपनी आस्था और आभार जताने का एक खूबसूरत मौका है। छठ के दौरान डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। माना जाता है कि ऐसा करने से सेहत, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है। जिनकी कुंडली में सूर्य मजबूत होता है, उन्हें समाज में मान-सम्मान, सरकारी नौकरी और करियर में ऊंचा पद मिलता है। अगर आप भी अपने करियर को लेकर परेशान हैं या नौकरी में तरक्की चाहते हैं, तो यह छठ आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ पूजा के दौरान अगर भगवान सूर्य के 108 नामों का जाप किया जाए, तो वह बहुत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। ये नाम सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि सूर्य देव की अलग-अलग शक्तियों और गुणों का प्रतीक हैं। इनका सच्चे मन से उच्चारण करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सफलता के रास्ते खुलते हैं।इस छठ पूजा, सूर्य देव को इन 108 नामों से करें प्रसन्नछठ के पावन दिनों में, खासकर अर्घ्य देते समय, इन नामों का जाप करना बेहद फलदायी माना गया है। आप इन्हें सुबह स्नान के बाद या पूजा के समय भी पढ़ सकते हैं।ॐ सूर्याय नमःॐ अरुणाय नमःॐ भानवे नमःॐ मित्राय नमःॐ रवये नमःॐ अर्काय नमःॐ खगाय नमःॐ पूष्णे नमःॐ हिरण्यगर्भाय नमःॐ मरीचये नमःॐ आदित्याय नमःॐ सवित्रे नमःॐ शरणाय नमःॐ विश्वकर्मणे नमःॐ तेजसे नमःॐ अंशुमालिने नमःॐ विवस्वते नमःॐ प्रभान्विताय नमःॐ घृणिमते नमःॐ विश्वमनसे नमःॐ विश्वकर्त्रे नमःॐ प्रभाकराय नमःॐ तपनाय नमःॐ ऊष्म रश्मये नमःॐ शर्वाय नमःॐ द्वादशात्मने नमःॐ पुण्याय नमःॐ अमोघाय नमःॐ वरदाय नमःॐ अचिन्त्याय नमःॐ अजिताय नमःॐ तेजोरूपाय नमःॐ ज्योतिष्मते नमःॐ विश्वरेतसे नमःॐ गभस्तिवते नमःॐ घर्मदाय नमःॐ घृणिने नमःॐ अरूपाय नमःॐ अचिन्त्यरूपाय नमःॐ ज्ञानवते नमःॐ हरये नमःॐ ब्रह्मणे नमःॐ हरये नमःॐ शम्भवे नमःॐ ईशाय नमःॐ अनन्ताय नमःॐ तापाय नमःॐ धर्मज्ञाय नमःॐ विश्वसाक्षिणे नमःॐ पुण्यात्मने नमःॐ ज्ञानवते नमःॐ श्रेयसे नमःॐ अच्युताय नमःॐ अनलाय नमःॐ विष्णवे नमःॐ जगदानन्दाय नमःॐ ज्योतिर्मयाय नमःॐ दीप्तिमते नमःॐ शुद्धाय नमःॐ महेश्वराय नमःॐ लोकनाथाय नमःॐ शरण्याय नमःॐ लोकबान्धवे नमःॐ लोकनेत्राय नमःॐ लोकाध्यक्षाय नमःॐ सर्वज्ञाय नमःॐ सहस्राक्षाय नमःॐ शान्ताय नमःॐ शरण्याय नमःॐ भानवे नमःॐ अचिन्त्याय नमःॐ भास्कराय नमःॐ चित्ररथाय नमःॐ शान्तये नमःॐ जगद्व्यापिने नमःॐ तेजोनिधये नमःॐ ज्योतिषे नमःॐ आत्मवते नमःॐ अचिन्त्यबलाय नमःॐ सुशान्ताय नमःॐ तपस्विने नमःॐ तापसे नमःॐ घोररूपाय नमःॐ भक्तवत्सलाय नमःॐ परायणाय नमःॐ महादेवाय नमःॐ परमेश्वराय नमःॐ महर्षये नमःॐ हरये नमःॐ विश्वप्रकाशाय नमःॐ जगद्व्यापकाय नमःॐ सर्वसाक्षिणे नमःॐ लोकालोकाय नमःॐ कालपुरुषाय नमःॐ कर्मसाक्षिणे नमःॐ महाकालाय नमःॐ प्रजापतये नमःॐ भूतनाथाय नमःॐ भूताश्रयाय नमःॐ पुण्याय नमःॐ सुकृतये नमःॐ पुण्यवते नमःॐ सुकर्मणे नमःॐ सर्वपापहराय नमःॐ पुण्याय नमःॐ सुखदाय नमःॐ सुमुखाय नमःॐ कान्ताय नमःतो इस छठ, पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ इन नामों का जाप करें और देखें कि सूर्य देव की कृपा से आपके जीवन में कैसा सकारात्मक बदलाव आता है।
You may also like

महाराष्ट्र देवा भाऊ को जानता हैं... सीएम फडणवनीस ने डॉक्टर सुसाइड केस में बीजेपी और एनसीपी नेताओं को दी क्लीन चिट

job news 2025: ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर निकली हैं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में भर्ती, कर सकते हैं इस तारीख तक आवेदन

योगी आदित्यनाथ ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम करने की घोषणा की, मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व की सराहना की

दुर्व्यवहार मामले में सीजेआई ने राकेश किशोर को किया माफ तो अवमानना की कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर गुड न्यूज, 50% की ओर तेजी से बढ़ रहा भारत, राज्यों से मिल रही भरपूर मदद





