नई दिल्ली। पाकिस्तान के गृहमंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशिया कप फाइनल की ट्रॉफी मामले में हुए विवाद के चलते तमाम किरकिरी और आलोचनाओं के बाद भी सुधरे नहीं हैं। उन्होंने भारत को एशिया कप की ट्रॉफी वापस करने की बात तो कही है मगर एक शर्त लगा दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का कहना है कि एक औपचारिक समारोह का आयोजन किया जाए और वो खुद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देंगे। मोहसिन नकवी की यह शर्त पूरी नहीं होने वाली क्योंकि भारतीय टीम ने तो पहले ही उनके हाथों से विजयी ट्रॉफी नहीं ली थी।
एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जब यह पता चला कि मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी मिलने वाली है तो उन्होंने इस बात का विरोध किया और किसी अन्य के हाथों ट्रॉफी लेने की बात रखी। मगर मोहसिन नकवी अड़ गए कि वो खुद ही ट्रॉफी देंगे। इसके बाद मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी वहां से भिजवा दी। भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया। तब से यह मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। बिना ट्रॉफी जीत का जश्न मनाते भारतीय टीम का वीडियो फैंस ने खूब शेयर किया।
Asia Cup 2025 Final Trophy Controversy: Mohsin Naqvi on Stage, But India Refuses the Handover pic.twitter.com/fEVrpeuTy8
— NextMinute News (@nextminutenews7) September 29, 2025
इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स मोहसिन नकवी पर तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें ट्रॉफी चोर बता रहा है तो ज्यादातर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। फिलहाल मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी वापस करने की जो शर्त रखी है उससे ऐसा लगता है कि वो भारत को एशिया कप ट्रॉफी वापस देना ही नहीं चाहते हैं क्यों कि पूरा विवाद ही उनके हाथों ट्रॉफी न लेने को लेकर हुआ था। अब उन्होंने फिर से वही शर्त रख दी है जिस पर भारतीय टीम कभी राजी नहीं होने वाली है।
The post Asia Cup 2025 Trophy Controversy : अभी भी नहीं सुधरे पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी, भारत को एशिया कप ट्रॉफी लौटाने के लिए रखी शर्त appeared first on News Room Post.
You may also like
'देश के सामने आएगा सच', 2026 में सिनेमाघरों में आएगी 'संभल फाइल्स'
Congress: मुंबई हमले पर चिदंबरम का बड़ा कबुलनामा, कहा-अमेरिका ने नहीं करने दी जवाबी कार्रवाई, भाजपा ने साधा निशाना
यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराई बस, 13 यात्री हुए घायल
New changes: आज से लागू हो गए हैं रेल टिकट बुकिंग, एनपीएस और यूपीआई से जुड़े ये बदलाव
बीसीसीआई के लिए देश सबसे पहले है, क्रिकेट उसके बाद : अरुण धूमल