नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राधाकृष्णन से मिलते हुए फोटो शेयर की हैं। पीएम ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, राधाकृष्णन जी की लंबी जनसेवा और विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव हमारे राष्ट्र को समृद्ध करेगा। ईश्वर करे कि वे उसी समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें जो उन्होंने हमेशा दिखाया है। राधाकृष्णन के नाम का ऐलान एक दिन पहले रविवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद किया गया है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने कल सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था, अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, सी.पी. राधाकृष्णन जी ने अपनी लगन, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। विभिन्न पदों पर रहते हुए, उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक कार्य किया है। मुझे खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि सीपी राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। इससे पहले, वो लगभग डेढ़ साल तक झारखंड के राज्यपाल भी रहे। इस दौरान राष्ट्रपति ने उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में भी कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किया था। मूल रूप से तिरुपुर, तमिलनाडु के रहने वाले राधाकृष्णन लगभग चार दशक से आरएसएस से जुड़े हुए हैं। साल 2004 से 2007 तक वो तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा भी वो कई अहम पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
The post PM Narendra Modi Met C.P. Radhakrishnan : उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शुभकामनाएं देते हुए शेयर की फोटो appeared first on News Room Post.
You may also like
सीएमजी का 'चाइना वॉक : जीवंत हाईनान' मीडिया कार्यक्रम शुरू
ITR-6 Excel Utility 2025: कंपनियों के लिए टैक्स फाइलिंग अब पहले से आसान
ससुर ने कही ऐसी बात… दिल पर ले गई बहू, तीनों बच्चों के साथ मिलकर खा ली जहर मिली चाऊमीन
टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स: 5 साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹3.5 लाख
EPFO के नए नियम 2025: आधार-UAN लिंकिंग अब और आसान, क्लेम सेटलमेंट फास्ट