Next Story
Newszop

Xi Jinping Strong Message To Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाया साजिश रचने का आरोप, जवाब में शी जिनपिंग बोले- हम किसी से नहीं डरते

Send Push

बीजिंग। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया था कि उनके देश के खिलाफ चीन साजिश रच रहा है। ट्रंप के इस आरोप के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी अमेरिका को चेतावनी दी है। ट्रंप और जिनपिंग के बीच बयानों की इस जंग के बाद चीन और अमेरिका में नए सिरे से अदावत शुरू हो सकती है।

शी जिनपिंग ने विक्ट्री डे परेड के मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ मंच साझा किया। चीन के राष्ट्रपति ने तियानमेन स्क्वॉयर पर हुए कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों की भीड़ के सामने कहा कि चीन कभी किसी दबाव में नहीं आता और न ही किसी से डरता है। जिनपिंग ने कहा कि चीन का उदय अब कोई रोक नहीं सकता। चीन के राष्ट्रपति ने आगे कहा कि आज दुनिया शांति या युद्ध, बातचीत या टकराव और साझा जीत या एक पक्ष को फायदा और दूसरे को नुकसान के जीरो-सम गेम को चुनने के मोड़ पर खड़ी है। जिनपिंग ने कहा कि चीन के लोग इतिहास के सही पक्ष में मजबूती से खड़े हैं।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर बयान जारी करते हुए चीन पर आरोप लगाया था। दरअसल, दूसरे विश्व युद्ध में जापान की पराजय पर चीन ने बुधवार को विक्ट्री डे परेड कर अपनी सैन्य ताकत दिखाई। इस कार्यक्रम में रूस के राष्ट्रपति पुतिन और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन के रहने से डोनाल्ड ट्रंप भड़के। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शी जिनपिंग को याद दिलाया कि जापान से उनके देश की रक्षा करने में अमेरिका के भी तमाम सैनिकों ने जान गंवाई थी। ट्रंप ने लिखा कि सवाल ये है कि चीन उन अमेरिकी सैनिकों को भी आज याद करेगा या नहीं। इसके अलावा ट्रंप ने शी जिनपिंग के लिए लिखा था कि पुतिन और किम जोंग उन को मेरी तरफ से शुभकामनाएं दीजिएगा। जिनके साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ चीन साजिश रच रहा है।

The post Xi Jinping Strong Message To Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाया साजिश रचने का आरोप, जवाब में शी जिनपिंग बोले- हम किसी से नहीं डरते appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now