इंटरनेट डेस्क। वोट चोरी विवाद में अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसे बचा रहा है, क्या उन लोगों को जो असली मतदाताओं के वोट काटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोट काटे जाने का पूरी तरह से पर्दाफाश करने के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी की सराहना की।
खरगे ने एक्स पर किया पोस्ट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खरगे ने एक्स पर पोस्ट में तीन सवाल उठाते हुए कहा कि कथित वोट चोरी के लिए चुनाव आयोग किसे बचा रहा है, क्या भाजपा लोकतंत्र की रक्षा करने वाली संस्थाओं को खोखला कर रही है और क्या लोकतंत्र स्वयं ऐसी प्रणाली को सहन कर सकता है जहां वोट चोरी की फैक्ट्री चुनावी प्रणाली को नष्ट कर रही है।
पवन खेड़ा ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एजेंसी आइएएनएस से बातचीत में कहा कि मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के लिए एफआईआर तभी दर्ज की गई जब कांग्रेस उम्मीदवार बीआर पाटिल ने चुनाव आयोग के समक्ष सैकड़ों याचिकाएं दायर कीं। कई सवाल उठाते हुए खेड़ा ने पूछा, क्या यह सच नहीं है कि चुनाव आयोग सीआइडी की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है? क्या यह सच नहीं है कि 18 बार याद दिलाने के बाद भी चुनाव आयोग सीआइडी की मांगों का जवाब नहीं दे रहा है?
pc- india tv hindi
You may also like
H-1B वीज़ा फीस में बढ़ोतरी के बाद TCS, Wipro समेत ये IT स्टॉक हुए धड़ाम, जानें इस फ़ैसले पर क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?
जिस वायनाड ने राहुल` गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?!,
हरियाणा : मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि की धूम, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
Video: भारतीय ऑटो ड्राइवर ने बोली ऐसी फ्रेंच कि चौंक गया अमेरिकी शख्स; वीडियो वायरल
job news 2025: इस जॉब के लिए आवेदन करने का आज हैं आपके पास अंतिम दिन, नहीं चूके मौका