इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक बड़ी ही खतरनाक और दिल को हिलाकर रख देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला हेड मास्टर ने अपने पति की हत्या जहर देकर कर दी और इसके बाद शव को तीन छात्रों की मदद से जंगल में ले जाकर जला दिया। हत्याकांड के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। जांच की कड़ी में जैसे ही पुलिस ने मुख्याध्यापिका पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया।
क्या था पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यवतमाल शहर के पास स्थित चौसाला जंगल में 15 मई को एक जला हुआ शव बरामद हुआ था। जांच के बाद पुलिस ने शव की पहचान कर ली। पता चला कि एक मुख्याध्यापिका पत्नी ने अपने पति की जहर देकर हत्या कर दी और अपने तीन छात्रों की मदद से शव को रात के समय चौसाला के जंगल में ठिकाने लगा दिया। वारदात के सामने आने के बाद स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने आरोपी निधि शांतनु देशमुख और तीन नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया है। चौसाला जंगल में मिला जला हुआ शव दो दिन से लापता शांतनु देशमुख का निकला। शांतनु देशमुख सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक थे और उनकी पत्नी निधि देशमुख भी उसी स्कूल में मुख्याध्यापिका थीं, दोनों का प्रेम संबंध था और एक साल पहले उन्होंने प्रेम विवाह किया था। लेकिन दोनोें के बीच झगड़े हो रहे थे इसके बाद निधि ने उसे मारने की योजना बनाई।
अंडर वियर से खुला राज
हालांकि, अगले दिन शव की पहचान हो जाने का डर सताने लगा तो वह फिर रात में जंगल गई और पेट्रोल डालकर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने शव पर मिले शर्ट और बटन के आधार पर जांच जारी रखी और शांतनु के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
वहीं, जब पुलिस ने निधि से पूछताछ की, तो शुरू में वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन घर में मिला अंडरवियर और शव पर मिले अंडरवियर एक ही कंपनी का होने से पुलिस को शक हुआ और दबाव बढ़ाने पर निधि ने जुर्म कबूल कर लिया।
pc- freepik.com
You may also like
अमृत भारत स्टेशन योजना : इंसान नहीं, रोबोट करेंगे अनाउंसमेंट! पीरपैंती बना स्मार्ट ट्रैवल हब
अहमदाबाद: चंडोला झील क्षेत्र के बचे घरों पर भी चला बुलडोज़र, हज़ारों बेघर लोगों का क्या होगा?
शाहरुख की लाडली को खास नाम से बुलाती हैं अनन्या पांडे, सुहाना को जन्मदिन की बधाई देते हुए किया खुलासा
Health Tips: आप भी खाने के बाद कर रहे हैं अगर ये गलतियां तो हो सकती हैं आपके लिए टेंशन की बात
Jokes: बरसात की एक अंधेरी रात में एक बूढ़ा आदमी किताब बेचने के लिए खड़ा था, तभी सूटबूट पहने एक आदमी आया और उसने 3000 रुपये की एक किताब खरीद ली! पढ़ें आगे..