Next Story
Newszop

PM Modi: प्रधानमंत्री का दुनिया को संदेश, भारत बहुत तेजी से दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु के दौरे पर रहे और यहां से उन्होंने दुनिया के पावरफुल देश अमेरिका को एक संदेश देने की कोशिश की जो भारत पर टैरिफ का दबाव बना रहा है। यहां पीएम मोदी ने शहर की कनेक्टिविटी को नया रूप देने के लिए कई बड़े ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया। उन्होंने भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने इस शहर को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौदात दी, तो वहीं बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन भी किया।

image

क्या कहा पीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जहां बेंगलुरु को नए भारत के उदय का प्रतीक बताया, तो वहीं देश की इकोनॉमी पर भी बात की और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि, पूरी दुनिया ने अब भारत के नए चेहरे को देखा है। ऑरपेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके पीछे बहुत अहम रोल हमारी टेक्नोलॉजी और डिफेंस में मेक इन इंडिया की ताकत का रहा है। इसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं का बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि भारत को जल्द ही मेड इन इंडिया चिप भी मिलने जा रही है।

image

तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की राह पर
खबरों की माने तो भारतीय तकनीक और डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया की ताकत का जिक्र करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर भी बड़ी बात कही, उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत सबसे तेजी के साथ आगे बढ़ती हुई इकोनॉमी है और बीते 11 साल में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलाी है,. पीएम मोदी ने कहा कि 11 साल पहले हमारी इकोनॉमी दुनिया में 10वें नंबर पर थी, लेकिन अब हम पांचवे पायदान पर पहुंच चुके हैं और हम बहुत तेजी से दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

pc- jagran, www.npr.org, Mint

Loving Newspoint? Download the app now