इंटरनेट डेस्क। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से 6 लोगों की मौत मानी जा रही हैं और सरकार ने भी इनके लिए ही मुआवजे की घोषणा की है। वैसे मुआवजे से पहले सरकार ने कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों को हटा दिया है। छह मरीजों की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है, राज्य सरकार ने तय किया है कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
होगी गहन जांच
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार ने इस हादसे की गहन जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है। समिति घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हर संभव मदद और संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।
हुई कार्रवाई
खबरों की माने तो आग लगने की घटना के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है, एसएमएस अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. सुशील भाटी और ट्रॉमा सेंटर के सुपरिटेंडेंट डॉ. अनुराग धाकड़ को उनके पदों से हटा दिया गया है। वहीं, कार्यकारी अभियंता मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, घटना के लिए ज़िम्मेदार मानी जा रही एसके इलेक्ट्रिक कंपनी पर भी कार्रवाई हुई है।
pc- ndtv raj
You may also like
महिला वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में बांग्लादेश की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने 178 रनों पर सिमटी पारी
चीफ़ जस्टिस बीआर गवई की माँ ने कहा- 'किसी को भी अराजकता फैलाने का अधिकार नहीं'
BAN vs IRE: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट औऱ T20I सीरीज के लिए आयरलैंड टीम की घोषणा, 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
फिजिक्स यात्रा पहुंची आरएसवी
सचिन तेंदुलकर से तुलना और टीम इंडिया में जगह देने की मांग, वैभव सूर्यवंशी