pc: India Forums
'बिग बॉस 19' के घर में हाल ही में नॉमिनेशन टास्क पूरा हुआ। इसमें भी घरवाले एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाते नज़र आए। बिग बॉस का यह तीसरा हफ़्ता है। दो हफ़्तों से कोई भी सदस्य बिग बॉस के घर से बाहर नहीं गया है। इसलिए दर्शकों की नज़र तीसरे हफ़्ते के नॉमिनेशन (थर्ड वीक एलिमिनेशन) पर है।
क्या है नॉमिनेशन टास्क?
एलिमिनेशन टास्क में दो सदस्य 19 मिनट तक अलग-अलग जगहों पर बैठते हैं। सभी घरवालों की जोड़ी बनाई गई। इस टास्क में लड़की को मेकअप रूम में शीशे के सामने बैठाया गया और लड़के को स्कूटर पर बैठकर 19 मिनट तक गिनती करने को कहा गया। घरवालों को टास्क दिया गया कि अगर कोई जोड़ी परफॉर्म कर रही हो, तो उसे डिस्टर्ब और विचलित करने की कोशिश करें।
नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुछ सदस्य नाराज़ हुए तो कुछ सदस्य भावुक हो गए क्योंकि सदस्यों ने एक-दूसरे की निजी ज़िंदगी की खूब आलोचना की। नॉमिनेशन टास्क में कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल से कहती हैं, "तुम्हारी माँ ने तुम्हें कुछ नहीं सिखाया..." जिससे तान्या मित्तल को बहुत बुरा लगता है। टास्क के अंत में, घर के 4 सदस्य नॉमिनेट हो गए हैं।
'बिग बॉस' के घर के 4 सदस्य नॉमिनेट हुए
अवेज़ दरबार
नगमा मिराजकर
मृदुल तिवारी
नतालिया जानोस्जेक
चूँकि 'बिग बॉस 19' से दो हफ़्तों से कोई भी कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ है, इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे हफ़्ते में दो सदस्यों के नॉमिनेट होने की बात कही जा रही है। इस हफ़्ते डबल एलिमिनेशन घरवालों के लिए एक बड़ा झटका होगा।
You may also like
VIDEO: WWE रिंग में बैट लेकर पहुंचे रोमन रेंस; कमेंटेटर ने भी लिया स्टीव स्मिथ और रिकी पोंटिंग का नाम
Railway Vacancy 2025: रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर के 350+ पदों पर भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, यहां से तुरंत भरें फॉर्म
आयुर्वेद में पुरुषों के लिए अमृत है ये` पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर
IND vs WI: भारत के लिए साई सुदर्शन क्यों मैदान पर नहीं उतरे? देवदत्त पडिक्कल उनकी जगह कर रहे फील्डिंग
बिना टैक्स के 1 लीटर पेट्रोल की असली` कीमत क्या है? जानें डीलर कमीशन और टैक्स की पूरी जानकारी