अगली ख़बर
Newszop

ind vs pak: पाकिस्तान को फिर मिली भारत के हाथों क्रिकेट में हार, इस बार महिला टीम ने रौंदा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को जोरदार झटका दिया और मैच हरा दिया। हाल ही में पुरुष टीम ने भी पाकिस्तान टीम को एशिया कप में 3 बार हराया है। ऐसे में एक बार फिर से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय पुरुष टीम द्वारा एशिया में लगातार तीन बार हराने के बाद अब महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले को पाक को 88 रनों से हराया।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 247 रनों का स्कोर खड़ा किया। हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। जवाब में 248 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवर्स में केवल 159 रनों पर ढेर हो गई।

इस मैच में भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके। पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही जिसमें उन्होंने 26 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।

pc- espncricinfo.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें