इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें रविवार को एशिया कप में आमने सामने होंगी। भारत ने एशिया कप में यूएई को हराकर अपने अभियान की शरुआत की थी वहीं पाकिस्तान ने ओमान को मात देकर जीत से शुरूआत की है। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में है और भारत पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे नंबर पर काबिज है।
दोनों टीमें एशिया कप में 18 बार भिड़ चुकी हैं, भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान के हाथ 6 जीत लगी है। रिकॉर्ड 8 बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम कर चुका भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में कभी भी नहीं टकराए है।
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी, भारत और पाकिस्तान की टीमें तब से अभी तक अठारह बार टकरा चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 1997 और 2023 में एक एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।
pc- outlookindia.com
You may also like
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी` उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
क्या Women's World Cup मैच में पाकिस्तान के साथ हुई चीटिंग? जान लो Muneeba Ali के Run Out पर क्या कहता है ICC का नियम
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर के` इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
विराट तो फिर भी ठीक… लेकिन रोहित का World Cup 2027 में खेलना नामुमकिन! ये रही 3 बड़ी वजह
Bihar Chunav 2025 : इस बार बिहार की गद्दी पर कौन करेगा राज़ किसका बन रहा माहौल ? C-Voter की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा