इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना है। इसके लिए घोषणा हो चुकी है। वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत टोंक में थे तो उनसे मीडिया ने बात की और अंता विधानसभा सीट पर उप-चुनाव में नरेश मीणा को टिकट देने पर सवाल किया। अशोक गहलोत ने कहा, हम अंता का चुनाव जीतेंगे, टिकट का फैसला जल्द होगा, रंधावा जी आ रहे हैं, जल्द ही फैसला होगा, कौंन उम्मीदवार होगा इसका फैसला तो आलाकमान करेगा।
क्या कहा गहलोत ने
मीडिया रिपोटर्स माने तो गहलोत ने कहा कि नरेश मीणा को गुस्से पर काबू रखना चाहिए, समझदारी से काम लेना चाहिए, उसका लंबा करियर हो सकता है, वह कामयाब भी हो, पर जल्दबाजी में फैसला नहीं करना चाहिए। गहलोत मंगलवार को जयपुर से कोटा जाते समय टोंक में मीडिया से बात कर रहे थे।
सरकार को दी नसीहत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टोंक में गहलोत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनता के लिए काम करना चाहिए। वे मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं हैं, उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि सरकार जनता के लिए काम करे, क्यों कि अगर सरकार गुड गवर्नेंस देगी, सुशासन देगी तो इसका फायदा जनता को होगा, सरकार को 5 साल शासन करना है।
pc - first india
You may also like
भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मुंबई में मिलकर मजबूत करेंगे साझेदारी: इन्वेस्टमेंट, शिक्षा और Vision 2035 पर बड़ा कदम
छह महीने से कम उम्र के शिशुओं में नए प्रकार की डायबिटीज की खोज
अयोध्या में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार संग उतारी प्रभु श्रीरामलला की आरती
टी-सीरीज का नया भक्ति गीत 'राम जानकी' रिलीज, त्याग और प्रेम की भावना से किया सराबोर
ओम बिरला ने बारबाडोस में कॉमनवेल्थ सम्मेलन में तकनीक और लोकतंत्र पर कार्यशाला की अध्यक्षता की