इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की लोग चाय पीने के बड़े शौकीन होते हैं और आप भी होंगे। वैसे आपने कई दूध वाली, निंबू वाली और काली चाय का सेवन भी किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी गुलाब की चाय पी हैं अगर नहीं तो फिर आज हम आपको बताने जा रहे हैं की गुलाब की चाय पीने के क्या फायदे हैं और इसे कैसे बना सकते है।
गुलाब की चाय के फायदे
वेट लॉस में
आप अगर गुलाब की चाय पीते हैं तो इसमें में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी जैसे गुण मौजूद होते हैं। ये चाय पाचन को बेहतर बनाने में मददगार है। इससे मेटाबॉलिज्म भी बढ़ता है। यही कारण है गुलाब की चाय पीने से तेजी से फैट बर्न होता है। वजन घटाने में आसानी हो जाती है।
स्किन के लिए
गुलाब की चाय में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी की मात्रा होती है। इस चाय के सेवन से स्किन को साफ, चमकदार और जवां बनाया जा सकता है। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
कैसे बना सकते हैं गुलाब की चाय?
सबसे पहले पानी को उबाल लें। उसमें गुलाब की सूखी पत्तियां डालें और 5-7 मिनट तक ढककर रखें। छानकर कप में निकालें और चाहें तो शहद मिलाएं और पी लें।
pc- senchateabar-com
You may also like
स्कूल बस का पीला रंग (Yellow Colour) इस वज़ह से होता है। जिसे सुनकर चौंक जाएंगे आप! ⤙
सिरसा सीडीएलयू की प्रोफेसर सुनीता सुखीजा के रिसर्च प्रोजेक्ट का आईसीएसएसआर द्वारा मोनोग्राफ के लिए चयन
योगी आदित्यनाथ बने भारत के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री: सर्वेक्षण परिणाम
Leopard Captured in Cage in Udaipur's Bachar Village, Villagers Breathe a Sigh of Relief
यूपी में दुल्हन ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, सुहागरात में हुआ चौंकाने वाला खुलासा