इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के लिए जब 4 अक्टूबर को टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया गया। इसके साथ ही टीम में बदलाव भी किया गया है। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। अब रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अपना पहला रिएक्शन दिया है।
रोहित शर्मा ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी एक अवॉर्ड शो में पहुंचे थे। जहां रोहित शर्मा भी मौजूद थे। इस शो के दौरान रोहित शर्मा से जब ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सवाल पूछा गया। तब रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने हमारे खिलाफ हर बार एक अलग चुनौती पेश की है। वहां कई बार खेलने के बाद, मैं समझता हूं कि क्या उम्मीद करनी चाहिए। उम्मीद है कि हम वहां जाकर वही कर पाएंगे जो भारतीय टीम से अपेक्षित है और परिणाम अपने पक्ष में कर पाएंगे।
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा से पसंद आता है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रलिया में वनडे मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 30 वनडे मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 53.12 की औसत और 90.58 की स्ट्राइक रेट से 1328 रन बनाए हैं।
pc- ndtv sports
You may also like
किराया विवाद का समाधान नहीं करने पर व्यापारी करेंगे निगम के खिलाफ आंदोलन
पुलिस ने 50 किलो महुआ जावा किया नष्ट, 15 लीटर महुआ शराब जब्त
दलित परिवार की जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष से भिड़े दबंग
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दें : राज्यमंत्री जायसवाल
विचार-विमर्श से जनहित की प्राथमिकताएं होंगी निर्धारित: मुख्यमंत्री डॉ. यादव