इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। अगस्त में बारिश कम होने से लोगों को गर्मी दबाकर सता रही है। उमस और धूप के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो मानसून एक्टिव होने की स्थिति में आ चुका है, बीते रविवार को जहां प्रदेश के कोटा, उदयपुर, श्रीगंगानगर, सिरोही और राजसमंद आदि जिलों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई तो वहीं पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की कमी के चलते गर्मी और उमस महसूस की गई।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विज्ञान की तरफ से आज सोमवार को लगभग 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने की वजह से कई जिलों में लगातार भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जाएगी, इसके चलते उदयपुर, जोधपुर, कोटा में जलभराव की स्थितियां देखने को मिल सकती है। 18 अगस्त को राजस्थान में मानसून पूरी तरह एक्टिव रहेगा, और कई जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है।
अलर्ट किया गया जारी
मौसम विभाग की माने तो आज सोमवार को जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही आदि जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी भी जारी की गई है। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, पाली, जालोर समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
pc- patrika
You may also like
लौंग के सेवन के फायदे और नुकसान: जानें सही मात्रा
भारत के आश्रम: बिना खर्च के शांति और सुकून का अनुभव
प्रियंका गांधी को जब सिर्फ 13 साल की उम्र हो गयाˈ था प्यार: इस शख्स को देखते ही दे बैठी थी दिल
प्यार के पिच पर धोनी ने जड़े हैं खूब चौके-छक्के इनˈ 5 खूबसूरत लड़कियों से रहा अफेयर
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह चंडीगढ़ की लड़की से शादी के बंधन में बंधेंगे