Next Story
Newszop

Rajasthan: राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में रेड अलर्ट किया जारी, अधिकारियों को विशेष निगरानी के दिए निर्देश

Send Push

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया हैं, भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया है, जिसके तहत सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने, सिंधु जल समझौता, अटारी बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तानियों के वीजा पर रोक लगा दी गई है, वहीं सेना को अलर्ट रहने को कहा गया है। वहीं राजस्थान सरकार ने भी सीमावर्ती इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है।

क्यों किया गया अलर्ट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान का बड़ा हिस्सा भारत-पाक बॉर्डर है, ऐसे में राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में खतरा बढ़ गया है, इस वजह से इन इलाकों में राज्य सरकार ने रेड अलर्ट जारी कर सभी को सतर्क रहने को कहा है। जहां एक ओर केंद्र सरकार की मीटिंग चल रही थी तो दूसरी ओर सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान में सुरक्षा को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे थे।

कई अधिकारी रहे मौजूद
सीएम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सुरक्षा के लेवल की समीक्षा की, इस मीटिंग में मुख्य सचिव, डीजीपी से लेकर कई बड़े अधिकारी मौजूद थे, सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की, जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को सर्तक रहने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों में एजेंसियों से तालमेल के साथ विशेष निगरानी के आदेश दिए गए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने पुलिस-प्रशासन को आदेश देते हुए कहा कि छोटी सी छोटी घटना को गंभीरता से लें, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएं।

pc- zee news

Loving Newspoint? Download the app now