इंटरनेट डेस्क। दिवाली के त्योहार की शुरूआत में अब केवल 1 दिन का समय बचा है और कल से पंाच दिवसीय त्योहार की शुरूआत हो जाएगी। इस बार प्रदेश में जहां जमकर बारिश हुई हैं तो अब सर्दी भी अपना जोर दिखाने लगी है। राजस्थान सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में गुलाबी ठंड की दस्तक हो चुकी है, इसकी वजह से लोगों को सुबह के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। राजस्थान के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है।
दिवाली पर मौसम रहेगा साफ
जयपुर मौसम विभाग की माने तो फिलहाल 17 से 23 अक्टूबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, इसके उलट, अगले हफ्तों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी। पिछले 24 घंटे यानी गुरुवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं सबसे न्यूनतम तापमान चूरू में 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम के शुष्क रहने की प्रबल संभावना
जयपुर मौसम विभाग की माने तो राजस्थान से अब मानसून की पूरी तरह विदाई हो चुकी है और दीपावली तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, धनतेरस और दीपावली तक राजस्थान के मौसम की बात करें तो आगामी सप्ताह तक पूरे राजस्थान में मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है, प्रथम सप्ताह (17 से 23 अक्टूबर) के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने की प्रबल संभावना है, और इस दौरान बारिश सामान्य से कम रहने का अनुमान है, अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है।
pc- danik bhaskar
You may also like
FASTag : सरकार ने लागू किया नया टोल नियम, बिना FASTag वाहन चालकों पर भारी जुर्माना
VIDEO: 'बाहर जो नैरेटिव चलता है वो अलग है', शुभमन ने रोहित-विराट के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
8वें वेतन आयोग पर मोदी सरकार का बड़ा ट्विस्ट? कर्मचारियों की सैलरी में क्या होगा धमाका!
दिवाली मनाने के घर जा रहे 3 लोगों की हादसे में मौत, बरेली में ऐक्सिडेंट के बाद दरवाजा काटकर निकाली बॉडी
Aaj Ka Mesh Rashifal : आर्थिक मामलों में आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत