इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने के शौकिन हैं और आप भी अभी हैदराबाद की यात्रा कर रहे है तो आपकों यहां घूमने के साथ साथ शॉपिंग करने के लिए बड़े बड़े बाजार मिल जाएंगे। जहां घूमकर आप खुश हो जाएंगे और साथ ही साथ आप हैदराबाद में शॉपिंग भी कर पाएंगे। ऐसे में आपकों बता रहे है हैदराबाद के फेमस बाजारों के बारे में।
परफ्यूम मार्केट
आप हैदराबाद में है और आपकों यदी परफ्यूम, इत्र आदी का शौक है तो आपकों परफ्यूम मार्केट का रूख कर लेना चाहिए। ये अपनी खूबसूरती के लिए तो जाना जाता है साथ ही यहां के परफ्यूम की महक भी आपकों दूर से अपनी और खींच लाएगी।
एंटीक मार्केट
इसके साथ ही आप एंटीक चीज़ों का शौक रखते है या फिर खरीदना चाहते है तो आप हैदराबाद की एंटीक मार्केट जा सकते है। यहां पर आप घर सजावट की चीज़ों की खरीददारी कर सकते हैं। इसके अलावा आपकों यहां खूबसूरत फर्नीचर सहित कई चीजें मिल जाएगी।
pc- amar ujala
You may also like
जब` चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
जानिए अभी क्या साबूदाने खिचड़ी से मिलेगा कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन
भ्रष्टाचार मामले में महोबा के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित
आकाशीय बिजली गिरने से पिता और पुत्र की मौत
बहुमंजिला इमारत के नीचे स्थित दुकान जलकर खाक