इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर 11 नंवबर उपचुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव लेकर सूबे की सियासत गरमा रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों की तरफ से अंता सीट को जीतने के दावे किए जा रहे हैं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस को हमने पहले भी धूल चटाई है, इस बार फिर चटा देंगे, राठौड़ ने कहा कांग्रेस में सिर फुटव्वल की नौबत आ रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने कहा कि अंता हमारी सीट है, यह हमारी परंपरागत सीट है, हम इसे जीतते आ रहे हैं, इस बार भी जितेंगे, कांग्रेस पहले भी भुजाए फड़काती थी, कुछ माह पहले सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, क्या हुआ? कांग्रेस एक सीट जीत पाई।
जानकारी के अनुसार राठौड़ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजस्थान में बिजली-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है, बीजेपी ने किसानों को समृद्ध किया है, एमएसपी बढ़ाई है, एक लाख लोगों को रोजगार दे दिया, राइजिंग राजस्थान में बड़ी संख्या में एमओयू हुए हैं।
pc- tv9
You may also like
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
Astra Microwave और LTI Mindtree शेयर्स टेक्निकल चार्ट पर दे रहे है बुलिश सेटअप! एनालिस्ट ने कहा खरीदो
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी` का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
अंक ज्योतिष राशिफल: 10 अक्टूबर 2025 का मार्गदर्शन