इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दिवाली के बाद से मौसम बदला हुआ हैं और प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस बारिश के कारण ही सर्दी में भी बढ़ोतरी हो गई है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातों के असर से बुधवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में भारी बारिश हुई। तापमान में तेजी से गिरावट हो रही हैं, हालात ऐसे हैं कि उदयपुर में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया। मौसम विभाग ने आज भी 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी में सुबह से बारिश हो रही है।
तापमान में गिरावट जारी
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को 24 जिलों में बारिश का योलो अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते नागौर, बाडमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू, सीकर, टोंक, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मध्यम वर्षा हो सकती है।
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 3 नवंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ पुनः सक्रिय होने जा रहा है, इसके कारण पश्चिमी और पूर्वी दोनों भागों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा, इस नए विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मेघगर्जन, गरज.चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
pc- zee news
You may also like

अगर राहुल गांधी महागठबंधन का चुनाव प्रचार करेंगे तो बिहार में NDA की जीत तय: योगी आदित्यनाथ

टिकटॉक विवाद पर चीन की हरी झंडी, अमेरिका संग समझौते से सुलझेगा संकट

सरदार पटेल अपनी कर्मठता एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण लौह पुरुष के नाम से जाने गए: सीएम विष्णु देव साय

Tulsi Shaligram Vivah : तुलसी विवाह द्वादशी तिथि पर करें या एकादशी पर, जानिए किस दिन मिलेगा शुभ फल

Harshit Rana ने मारा 104 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, देखने लायक था Marcus Stoinis का रिएक्शन; देखें VIDEO




