Next Story
Newszop

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह के मंगल को आप भी ले आएं अपने घर में ये चीजे, फिर देखें कैसे बरसती हैं हनुमान जी की कृपा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। ज्येष्ठ माह की शुरूआत हो चुकी हैं और इस महीने में आने वाले सभी मंगलवारों का खास महत्व है। इन्हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। यह दिन भगवान हनुमान को प्रसन्न करने का खास समय होता है। ऐसे में साल 2025 में बड़ा मंगल और भी खास होने वाला है क्योंकि इस साल कुल 5 बड़े मंगल आएंगे। ऐसे में इस दिन कुछ खास चीजें घर लाने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

क्यों खास होता है बड़े मंगल का पर्व
धार्मिक मान्यता है अनुसार, हनुमान जी की पहली मुलाकात भगवान श्रीराम से ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हुई थी, इसलिए यह दिन विशेष माना जाता है।

लाएं ये चीजे

नारंगी सिंदूर
हनुमान जी को नारंगी रंग बहुत प्रिय है, बड़े मंगल के दिन ताजा नारंगी सिंदूर लाकर उसे हनुमान जी को अर्पित करने से काम बनते है। इस सिंदूर को उनके मुकुट या चरणों में लगाया जाना चाहिए।

गदा और केसरिया रंग का झंडा
हनुमान जी की पहचान उनकी गदा और केसरिया ध्वज से जुड़ी है, बड़े मंगल के दिन आप एक छोटी गदा या केसरिया झंडा अपने घर में लाएं और उसे छत पर लगाएं।

केसर
केसर को शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, बड़े मंगल के दिन केसर खरीदें और पूजा में केसर का उपयोग करें, ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है।

pc- ichowk.in

Loving Newspoint? Download the app now