Joke 1:
एक फेसबुक फ्रेन्ड ने पोस्ट किया –
“काश कि तुम मौत होती, एक दिन ही सही मेरी तो होती…”
तो मैंने भी कमेन्ट कर दिया कि –
“भाई अगर वो मौत होती तो एक दिन सबकी होती…”
भाई ने तुरंत ही ब्लॉक कर दिया
बोलो अब तो लॉजिक भी लगाना गलत हो गया है दुनिया में ।
Joke 2:
भाषा का फर्क देखो,
अगर पत्नी को कहो कि, “तुम हत्यारिन लग रही हो”
तो 2 दिनों तक खाना नहीं मिलेगा ।
लेकिन उर्दू में कहा जाये, “तुम कातिल लग रही हो”
तो शाम कि चाय भी पकोड़े के साथ मिलेगी ।
और अगर आपने इंग्लिश में बोल दिया – “यू आर लुकिंग किलर”
तब तो डिनर भी आपकी ही पसंद का बनेगा ।

Joke 3:
टीचर – बाबर भारत में कब आया था ?
सांता – पता नहीं सर…
टीचर – अबे गधे.. बोर्ड पर नहीं देख सकता था.. नाम के साथ ही तो लिखा है ।
सांता – ओह… मैंने सोचा शायद
वो उसका फोन नंबर है ।
Joke 4:
आज सवेरे सवेरे एक बाबा ने पकड़ लिया और बोला –
“बच्चा निकाल 500 रूपये, आज से तेरा भाग्य खुलने वाला है ।
करोड़पति बाप की इकलौती बेटी से तेरी शादी होने वाली है ।”
मैं बोला – “अरे बाबा ! तू 1000 ले ले…
पर ये तो बता कि, घर में जो 2 बच्चे और 1 बीवी है,
उसका मैं क्या करूँ ???”

Joke 5:
दुःख तो बहुत होता है, उस दोस्त को रोज सुबह
दुध की थैली लाते हुए देख…
जिसकी शादी में हमने
“अजीमो-शान-शहंशाह”
गाने पे डांस किया था…..
You may also like
शादी के 6 दिन बाद ही नवविवाहिता ने लगाई फांसी, आखिर क्यों उठाया ये खौफनाक कदम?
एमपी-राजस्थान के बाद अब तमिलनाडु में कफ सिरप के नमूने फेल
'नवरंग', 'झनक झनक पायल बाजे' फ़ेम अभिनेत्री संध्या शांताराम का 93 साल की उम्र में निधन
अमेरिका के बाद यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में क्यों बढ़ रहा है भारतीयों का विरोध
यूपी : बरेली हिंसा पर दिनेश शर्मा का तंज, आग में 'घी' डालने का काम कर रही विपक्ष