इंटरनेट डेस्क। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतरा चैप्टर 1 इस समय सिनेमा घरों में छाई हुई है। साल 2022 में ब्लॉकबस्टर कांतारा के बाद इसके सीक्वल के साथ ऋषभ शेट्टी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहे है। ऋषभ ने कांतारा का सीक्वल बनाने में 3 साल लगा दिए। साल 2022 के बाद 2 अक्टूबर, 2025 को कांतारा का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ।
वैसे जानकारी के अनुसार कांतारा चैप्टर 1 ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। ऐसे में अब कांतारा चैप्टर 1 को रिलीज हुए आज 14 दिन हो गए हैं। इसी बीच कांतारा चैप्टर 1 के बुधवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया।
कांतारा चैप्टर 1 ने 14वें दिन 10.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 475.90 करोड़ रुपये हो गया है। अर्ली रिपोर्ट के अनुसार कांतारा चैप्टर 1 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 670 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
pc- newsbytesapp.com
You may also like
अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को आईसीसी ने सितंबर महीने के श्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा
छठ से पहले छाया नया गाना 'ओरी तर', अंकुश राजा ने बताई त्योहार की अहमियत
गुजरात में मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफ़ा, क्या है वजह?
राजस्थान में वृद्ध महिलाओं को झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार — महाराष्ट्र के चार शातिर सदस्य पकड़े गए
मेंहदी अली ने सायमा की मांग में भरा सिंदूर, 'अनुज-सौम्या' बन घरवापसी, कौशांबी में पूरी फैमिली क्यों बनी हिन्दू?