PC: saamtv
ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए एक अहम खबर है। संगठित क्षेत्र में काम करने वाले हर कर्मचारी का पीएफ खाता होता है। पीएफ खाते में हर महीने एक निश्चित राशि जमा होती है। इसी बीच, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पेंशन में 5 अहम बदलाव किए हैं। इसका सीधा असर आपकी पेंशन पर पड़ेगा।
1. औसत वेतन के आधार पर पेंशन
पहले पेंशन आपकी आखिरी सैलरी पर आधारित होती थी। अब पेंशन आपके 5 साल के औसत वेतन के आधार पर मिलेगी। यह नियम 1 सितंबर 2014 से लागू है। अब ईपीएफओ ने यह काम और भी आसान कर दिया है।
2. पेंशन सीमा
पहले न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये तय की गई थी। अब ईपीएफओ ने इस सीमा को बढ़ा दिया है। अब पेंशन सीमा 15,000 रुपये कर दी गई है। इससे पेंशनभोगियों को राहत मिली है।
3. अब 50 साल के बाद मिलेगी पेंशन
पहले पेंशन के लिए आयु सीमा 58 साल थी। अब इस पेंशन सीमा को कम कर दिया गया है। अब आपको 50 साल की उम्र से पेंशन मिलेगी। आप 50 साल के बाद भी पेंशन ले सकते हैं।
4. अब ऑनलाइन पेंशन क्लेम
EPFO ने एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म शुरू किया है। इससे अब पेंशन क्लेम ऑनलाइन किया जा सकेगा। EPFO के सभी काम आसान हो जाएँगे। आप फॉर्म भरने, दस्तावेज़ सत्यापन जैसे सभी काम ऑनलाइन कर सकते हैं।
5. नौकरी बदलने पर पेंशन में कोई नुकसान नहीं होगा
EPFO ने पेंशन सुविधा को और आसान बना दिया है। अब अगर कोई कर्मचारी नौकरी बदलता भी है, तो उसकी पेंशन में कुछ बदलाव ज़रूर होगा। नई कंपनी में पुरानी नौकरी का रिकॉर्ड जुड़ जाएगा।
You may also like

अमेरिका के खिलाफ वेनेजुएला ने तैनात किए भारत वाली 5000 Igla-S मिसाइलें, क्या ट्रंप के जहाजों को बना पाएगा कब्रगाह?

Chatth Puja Sunrise Time: झारखंड में कब-कितने बजे दर्शन देंगे सूर्य देवता, देखें देवघर से सिमडेगा तक का टाइम टेबल

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Russian Oil Cuts: भारत के हाथ से ये 'खजाना' छिन जाने का डर... अमेरिका और चीन कहीं मिलकर सेट न कर दें फील्डिंग?

SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका! 10 नई कॉम्पैक्ट SUV होंगी लॉन्च, पेट्रोल, EV और हाइब्रिड सब कुछ





