जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। दुखहर्ता-सुखकर्ता, प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज की कृपा से हम सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली का संचार हो। साथ ही यह पावन पर्व हमारे जीवन में सकारात्मकता, बंधुत्व और आध्यात्मिक उन्नति का संदेश लेकर आए, यही मंगलकामना है।
प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दी हैं। वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं। इस अवसर पर प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना करता हूं।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि आप सभी को अनंत चतुर्दशी व गणेश महोत्सव के समापन की हार्दिक मंगलकामनाएं। भगवान श्री हरि विष्णु एवं भगवान श्रीगणेश जी का आशीर्वाद हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और सौभाग्य लेकर आए ऐसी में कामना करता हूं |
PC: jansatta
You may also like
बुरहानपुर में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान हुआ पत्थराव, तीन घायल
दुकान का पूर्व कर्मचारी निकला चोर, तीन बार चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार
ताजमहल नहीं जलमहल कहिए! टिकट विंडो से बाग तक घुसा बाढ़ का पानी, आगरा में यमुना खतरे का निशान पार कर गई
IB ACIO परीक्षा चयन प्रक्रिया: जानें सभी महत्वपूर्ण विवरण
Pitru Paksha 2025 Rashifal : पितृपक्ष किन राशियों के लिए रहेगा उत्तम और किन्हें होगा नुकसान, जानें सभी राशियों पर प्रभाव और उपाय