इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब अरुणाचल प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज 5,125 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत प्रदेश को नया तोहफा दिया है। ये यहां के लोगों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
पीएम मोदी ने यहां पर आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन इलाकों को वह पिछड़ा कहकर छोड़ देती थी, आज उनका ही विकास हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान इस क्षेत्र की अनदेखी की गई थी। अरुणाचल प्रदेश को गत दस वर्ष में केंद्र से एक लाख करोड़ रुपए मिले, जो कांग्रेस शासन के दौरान मिले धन से 16 गुना अधिक है।
पीएम मोदी ने इस दौरान ये भी बोल दिया की दिल्ली में बैठकर पूर्वोत्तर का विकास नहीं हो सकता, इसलिए मंत्रियों और अधिकारियों को कई बार इस क्षेत्र में भेजा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोल दिया कि जहां काम करना मुश्किल होता था, उन्हें कांग्रेस पिछड़ा कहकर भूल जाती थी।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में अगली सुनवाई आठ सप्ताह बाद
गहलोत सिर्फ अखबारों में स्वयं को और अपनी पार्टी को सुर्खियों में रखने का कर रहे प्रयास: सतीश पूनियां
मप्र में पर्यटन स्थलों तक शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
त्योहारों में साइबर फ्रॉड से बचें: शॉपिंग और पेमेंट के समय रखें खास सावधानी
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापारियों से की मुलाकात, जीएसटी स्लैब में सुधार पर जताई खुशी