इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अब बालोतरा में देर रात बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के पास हुए इस हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
खबरों के अनुसार, ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में तुरंत ही आग की लपटें उठने लगीं। इसके बाद आग ने वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की जानकार मिलने पर एसपी रमेश और कलेक्टर सुशील कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया।
जिंदा जले चारों युवक गुड़ामालानी क्षेत्र के डाबढ़ गांव के निवासी
पुलिस ने बताया कि हादसे में जिंदा जले चारों युवक गुड़ामालानी क्षेत्र के डाबढ़ गांव के निवासी है। उनके साथ उनका एक और दोस्त भी था। ये पांचों युवक किसी काम से सिणधरी आए थे। लौटते समय वह हादसे का शिकार हुए। पुलिल ने मृतकों की पहचान मोहन सिंह (35),शम्भू सिंह (20) ,पांचाराम( 22),प्रकाश (28)के रूप में की है। वहीं गंभीर रूप से घायल दिलीप सिंह को बालोतरा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।
जैसलमेर में मंगलवार को एक प्राइवेट बस में लगी थी भीषण आग
आपको बता दें कि इससे पहले जैसलमेर में मंगलवार को एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई। जिससे लगभग 21 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं कई गंभीर रूप से झुलस गए। बस में 57 यात्री सवार थे।
PC:rajasthan.ndtv
पडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
विराट कोहली और शुभमन गिल का दोस्ताना अंदाज आया सामने, कुछ ही घंटों में मिले 30 लाख के ज्यादा लाइक
अपने जन्मदिन पर पंकज धीर के निधन से आहत हुईं हेमा मालिनी, कहा- मैं टूट गई हूं
Rohit Sharma-Virat Kohli: क्या रोहित शर्मा-विराट कोहली लेंगे संन्यास? विश्व कप विजेता कप्तान के बयान से खेल जगत में हलचल
करनदीप की सुरक्षित वापसी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: धामी
पतंजलि आचार्यकुलम् ने उत्वासाह के साथ मनाया वार्षिकोत्सव