जयपुर। बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी चंद्रवीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद बड़ी कही है। राजकुमार रोत ने इस प्रकरण में केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अन्य लोगों की भी संलिप्तता होने का संदेह जताया है।
सांसद राजकुमार रोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्मय से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्मय से कहा कि हाल ही उदयपुर में आयोजित लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंद्रवीर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक लाइव में आकर मुझे अभद्र भाषा में गालियां देने एवं मेरी हत्या करवाने के लिए एक करोड़ रुपए इनाम की घोषणा की थी, जिसमें संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।
फिर भी, मुझे पूर्णतः संदेह है कि इस प्रकरण में केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अन्य लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। मेरी प्रशासन से मांग है कि इसमें शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान कर इसके पीछे की वजह और षड्यंत्र का पूरा पता लगाया जाए। साथ ही, मैं सभी शुभचिंतकों एवं समर्थकों से अपील करता हूं कि वे धैर्य बनाए रखें।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
डबल इंजन सरकार जनता की उम्मीदों को पूरा करने में नाकाम, युवा बेरोजगारी से परेशान : अवधेश प्रसाद
धमतरी के अरौद डुबान में किसानों ने धान उपार्जन केंद्र खोलने की लगाई गुहार, कलेक्टर ने दिया आश्वासन
छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जनता के दिलों में बनाई जगह, लाये थे धर्मांतरण कानून
जन सुराज ने 2025 चुनाव के लिए 66 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की; SC-ST और अति पिछड़ा वर्ग पर खास फोकस
बाथरूम की दीवार मरम्मत कर रहा था प्लंबर,` अंदर निकले 5 करोड़ रुपए, जाने फिर क्या हुआ